Site icon News Jungal Media

HOLI पर भारी भीड़ की वजह से Train हुई ओवरलोड, बसों में जमकर मारामारी, हवाई यात्रा हुई बहुत महंगी

Kanpur News : आपने अभी तक सुना होगा कि ज्यादा वजन के कारण कार या बाइक चल नहीं पाई, लेकिन ट्रेन के बारे में ऐसा किस्सा आपने क्या पहले कभी सुना है? कानपुर में ऐसे ही एक वाकये ने सबको चौंका दिया. आप होली के मौके पर सफर कर रहे हैं तो ट्रेनों के साथ ही बसों और उड़ानों के हाल भी जान लीजिए.

होली के त्योहार और छुट्टियों में लोग बड़ी संख्या में अपने घरों की ओर वापस लौटते हैं. ऐसे में, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और हवाई अड्डों पर भारी भीड़ देखने को मिल जाती है. ट्रेन और बसों में तो इस बार भी मारामारी जैसे ही हालात हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीरें होली के त्योहार के पहले कानपुर रेलवे स्टेशन से भी देखने को मिल रही हैं, जहां लोग ट्रेन के शौचालयों में खड़े होकर सफर करने पर मजबूर दिख रहे हैं. भीड़ इस कदर है कि एक ट्रेन तो ओवरलोड होने की वजह से चल ही नहीं सकी.

ट्रेनों में मारामारी का आलम यह है कि ज्यादा लोग हो जाने से ट्रेन के कोच की स्प्रिंग दब गई और ट्रेन आगे नहीं बढ़ सकी. जीआरपी के जवानों ने जब ट्रेन को खाली कराया तब जाकर ट्रेन आगे बढ़ी. असल में 72 लोगों की क्षमता वाले कोच में 400 लोग ठुंसे हुए थे. यात्रियों को इस डिब्बे से निकालकर दूसरे कोच में भेजा गया, तब जाकर ट्रेन के पहिए आगे सरक सके. कानपुर से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनों में ऐसी ही हालत है.

जानें बसों और फ्लाइटों का भी हाल

वहीं, कानपुर में झकरकटी बस अड्डे पर भी भारी भीड़ की तस्वीरें देखने को मिल रही हैं. बसें पूरी तरह भरी हुई हैं, लोग छतों और दरवाजों पर चढ़कर सफर करने को मजबूर हैं. वहीं, यात्रियों की इतनी ज्यादा तादाद को देखते हुए रोडवेज प्रशासन बसों के फेरे बढ़ाने की बात कह रहा है.

इधर, हवाई हवाई यात्रा करने वालों की जेबों पर भी असर पड़ रहा है. होली के मद्देनज़र फ्लाइटों के टिकटों के दाम 3 गुना तक बढ़ा दिए गए हैं. पहले दिल्ली तक हवाई यात्रा के लिए यात्रियों को 2 से ढाई हजार रुपये खर्च करने पड़ते थे और अब लगभग 6000 रूपए तक का टिकट मिल रहा है. अन्य जगहों के लिए भी रेट 3 गुना तक बढ़ा दिए गए हैं.

Read also: Land for Job Scam: राबड़ी देवी के बाद अब लालू की बेटी मीसा भारती से पूछताछ करने पहुंची CBI

Exit mobile version