अमरनाथ यात्रा से पहले बड़े हमलों की फिराक में आतंकी, POJK में प्रशिक्षित किए जा रहे दहशतगर्द

खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी आकाओं के पाले हुए आतंकवादी अगले 15 से 20 दिनों में कभी भी कहीं से घुसपैठ करने का प्रयास कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि कठुआ के हीरानगर, सांबा के रामगढ़, राजौरी के नौशेरा और पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर से आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं

News Jungal Desk : पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से सीमा पर बैठे आतंकी संगठनों ने आगामी श्री अमरनाथ यात्रा में खलल डालने के लिए साजिश रचनी शुरू कर दी है और सूत्रों ने बताया कि आईएसआई के कहने पर पाकिस्तानी रेंजरों और पाकिस्तानी सैनिकों के बंकरों में लश्कर और जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षित आतंकियों को पनाह दी गई है ।

 इन आतंकवादियों को हर हाल में अगले एक महीने में घुसपैठ करने और अमरनाथ यात्रा शुरू होने से ठीक दो-तीन दिन पहले बड़ा हमला करने के निर्देश दिए गए हैं । और सूत्रों का कहना है कि सियालकोट के नजदीक शकरगढ़, पुंछ में बिंबर, मीरपुर और कोटली आदि में 30 से 40 प्रशिक्षित आतंकियों को तैयार किया गया है । और ये आतंकवादी अगले 15 से 20 दिनों में कभी भी कहीं से घुसपैठ करने की कोशिश कर सकते हैं ।

पाकिस्तान की पोस्ट पर लहराते पाकिस्तान के झंडे के साथ साथ लॉन्चिंग पैड की तस्वीरें भी साफ दिख रही हैं… और तो और इस इलाके में पाकिस्तानी आतंकवादी ट्रेनिंग लेते हैं और यहीं रह कर ये भारत में घुसपैठ का प्लान बनाते हैं ।

स्यालकोट का शकरगढ़ वो इलाका है जहां से सबसे जायदा ड्रोन की एक्टिविटी देखी गई और यहीं से सीक्रेट टनल के जरिए बार-बार घुसपैठ कर आतंकवादी जम्मू पहुंचे थे । और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू दौरे से ठीक दो दिन पहले 22 अप्रैल 2022, सुनजवा इलाके में इन्हीं आतंकियों ने हमला किया था । जहां जवाबी कार्रवाई तीन आतंकियों को पुलिस और सेना ने ढेर किया था. । इसी तरह से 28 दिसंबर 2022 में जम्मू के सिदरा में ट्रक में सवार चार आतंकियों को हमला करने के पहले ही एक स्पेशल नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने धर-दबोचा था ।

अब भी खुफिया एजेंसियों को मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी आकाओं के पाले हुए आतंकवादी अगले 15 से 20 दिनों में कभी भी कहीं से घुसपैठ करने का प्रयास कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि कठुआ के हीरानगर, सांबा के रामगढ़, राजौरी के नौशेरा और पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर से आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं

इनको घुसपैठ के लिए तैयार किया गया है । और जबकि गोला बारूद, हथियार और नकदी को ड्रोन के जरिए भेजने की साजिश रची जा रही है । इन आतंकियों के घुसने के बाद इनके लिए काम करने वाले ओजी वर्कर इन तक ये सब सामान पहुंचाएंगे । इन आतंकियों के लिए ओवर ग्राउंड वर्कर अभी से गोला बारूद, हथियार और नकदी जुटा रहे हैं । और इसके लिए सीमा पार से हेरोइन भी भेजी जा रही है । हालांकि, सुरक्षा एजेंसियां इन सब पर काम करने में जुटी हुई हैं । और ताकि एक जुलाई से शुरू होने वाले श्री अमरनाथ जी की यात्रा की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई कमी न रहे ।

वहीं, पाकिस्तानी आका और उनके बनाए आतंकी बार-बार किसी न किसी तरह से जम्मू-कश्मीर में परेशानी खड़ी करने से पीछे नहीं रहते है । लेकिन जब बात अमरनाथ यात्रा की है, तो ऐसे में किसी भी तरह की कोताही सुरक्षा एजेंसियों द्वारा बरती नहीं जाएगी. देश भर से आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता तौर पर हो, इसकी तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है. जम्मू कश्मीर पुलिस के अलावा सीआरपीएफ, सेना, एमआरटी, क्यूआरटी और एसडीआरएफ की टीम भी अमरनाथ यात्रा का अहम हिस्सा होगी ।

Read also : ओडिशा ट्रेन हादसे के बीच तमिलनाडु में टला बड़ा रेल हादसा, चलती ट्रेन के कोच में आई दरार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *