News Jungal Media

अमृतसर-दिल्ली हाईवे पर सफर करना हुआ महंगा, चुकाना पड़ेगा अधिक टोल टैक्स

अगर आप दिल्ली से मनाली तक दिल्ली-चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर सफर करते हैं तो करीब दस टोल प्लाजा पर आपको टोल टैक्स देना होगा । और हरियाणा में चार टोल, पंजाब के दो और हिमाचल प्रदेश के भी चार टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की उगाही हो रही है ।

News jungal desk :- अगर आप दिल्ली से चंडीगढ़ जा रहे हैं या फिर चंडीगढ़ से दिल्ली तो आपको अपनी जेब और ढीली करनी पड़ेगी । और , चंडीगढ़-दिल्ली नेशनल हाईवे (Chandigarh Delhi NH) पर टोल टैक्स के दामों में इजाफा हुआ है . नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने अपने टोल प्लाजा (Toll Plaza) के टोल के दाम बढ़ा दिए हैं । और एक सितंबर से  ये नई कीमतें लागू हो गई हैं। उधर, आम आदमी इस बढ़े हुए रेट के कारण जरूर चिंतित और परेशान हैं ।

करनाल का बस्ताडा टोल प्लाजा घरौंडा में स्थित है और यहां से रोजाना हजारों गाडियां आती जाती हैं । और ये टोल एनएचएआई के अंडर आता है । और घरौंडा टोल प्लाजा से कार, वैन जीप के लिए पहले एक तरफ यात्रा का 145 रुपये टोल लगता था, जो बढ़कर 155 रुपये हो गया. डेली पास वालों को 215 से 235 रुपये तो मासिक पास के लिए 4305 के स्थान पर 4710 रुपये का भुगतान करना होगा. बता दें कि हर साल टोल टैक्स में 10 फीसदी के करीब इजाफा होता है ।

इसी प्रकार हल्के वाहनों को एक तरफ यात्रा के लिए 250 से 275 रुपये, डेली पास के लिए 375 से 410 रुपये, मासिक पास वालों को 7530 से 8240 रुपये का भुगताना करना होगा।यहां पहले ट्रकबस के लिए एक तरफ की यात्रा का 500 रुपये टोल लगता था जो अब 550 रुपये होगा. इसी प्रकार रोजाना यात्रा करने के लिए पास पर अभी तक 755 देना होता था, अब 825 रुपये देना होगा. मासिक पास में 15065 रुपये लगते थे और अब 16485 रुपये लगेंगे. इसी प्रकार बड़े ट्राले के लिए 805 से 885, डेली पास पर 1210 से 1325 रुपये और मासिक पास पर 24210 से बढ़कर 26490 रुपये का भुगतान करना होगा.

दिल्ली से मनाली तक कितने टोल

अगर आप दिल्ली से मनाली तक दिल्ली-चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर सफर करते हैं तो करीब दस टोल प्लाजा पर आपको टोल टैक्स देना होगा. हरियाणा में चार टोल, पंजाब के दो और हिमाचल प्रदेश के भी चार टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की उगाही हो रही है. ऐसे में दिल्ली से मनाली तक सफर के दौरान करीब दो हजार रुपये के करीब टोल टैक्स चुकाना होगा ।

यह भी पढ़े: जल जीवन मिशन घोटाला, राजस्थान में ED के छापे, करोड़ों के फर्जीवाड़े का आरोप

Exit mobile version