Site icon News Jungal Media

पालक खाने के जबरदस्त फायदे,मौसम में मिलता है आसानी से

पालक के अंदर मौजूद कई ऐसे पोषक तत्व हैं जो आपके शरीर को काफी ज्यादा लाभ पहुंचाते है. पालक को कई तरीके से बनाया जा सकता है.

News jungal Desk : अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें हरी सब्जियां खाना ज्यादा पसंद है, तो आपके के लिए पालक के पत्ते बेस्ट है.ऐसा नहीं है कि आप दूसरी हरी सब्जियां नहीं खा सकते हैं पर पालक की बात ही अलग है.

पालक के अंदर मौजूद कई ऐसे पोषक तत्व हैं जो आपके शरीर को काफी ज्यादा लाभ पहुंचाते है.पालक spinach को कई तरीके से बनाया जा सकता है. सर्दी के मौसम में पालक बाजार में आसानी से मिल जाती है .

दरअसल, पालक के अंदर भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है. ये हमारी इम्यूनिटी के साथ-साथ शरीर को कई तरीके से लाभ पहुंचाने का काम करता है.इसका सूप पीने से शरीर में ताकत तो बनती ही है. साथ ही खून की मात्रा को भी काफी ज्यादा बढ़ाता है. इसकी सब्जी भी आप बना के खा सकते है ।

हरे पालक के अलावा थोड़े से बैगनी रंग के पत्ते वाला पालक भी आता है. जो खाने में तो इस्तेमाल किया ही जाता है साथ ही दवाइयों में भी इसका उपयोग किया जाता है.स्वाद में भी दोनों ही पत्ते कमाल के खाने के लायक होते है.

यह भी पढ़े : किन्नरों ने युवक को दी तलिबानी सजा ,सर मुडा पिलाया पेशाब

Exit mobile version