News Jungal Media

Jalaun: पति की मौत से परेशान कविता ने साड़ी से फंदा लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस…

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेशजी की यह घटना है। व्यापारी उमेशचंद्र चौरसिया (60) पुत्र रामबाबू चौरसिया लगभग दो माह से बीमार चल रहे थे। गुरूवार की रात उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी कविता चौरसिया (55) यह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी। 

News jungal desk: कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेशजी निवासी व्यापारी उमेशचंद्र चौरसिया (60) पुत्र रामबाबू चौरसिया लगभग 2 माह से बीमार चल रहे थे। उनकी पत्नी कविता चौरसिया (55) प्राइवेट शिक्षिका हैं। बताया जा रहा है कि गुरूवार की रात करीब 10 बजे खाना खा पीकर परिजन सो गए। रात में जब कविता पति को देखने के लिए उठीं तो रात में उनकी मौत हो चुकी थी।

पति की मौत का सदमा कविता बर्दाश्त नहीं कर पाईं। कुछ ही घंटे बाद भोर में उन्होंने आंगन के पास टिन शैड में बने बरामदे के हुक में साड़ी का फंदा बनाकर गले में डाल लिया और उस पर लटक कर आत्महत्या कर ली । सुबह करीब छह बजे जब बेटे अर्पित सागर जागे तो माता पिता के शव को देखकर हैरान हो गए जिसके बाद वहा चीख पुकार मच गई । एक साथ दो मौतों की खबर नगर में फैल गई। मोहल्ले के लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अनिल कुमार राणा मौके पर पहुंच गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। जहां टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए। बता दें, उमेशचंद्र सात भाइयों में तीसरे नंबर के थे। उधर, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, पूर्व पालिकाध्यक्ष गिरीश गुप्ता समेत नगर के व्यापारी उमेशचंद्र के घर पहुंचे और परिजनों को साहस दिलाया।

Read also: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने बदला अपना नाम,खुद को लिखा

Exit mobile version