News Jungal Media

Azamgarh Accident: ट्रक ने बस को मारी जोरदार टक्कर, खाई में गिरी बस, 1 की हुई मौत, 14 घायल…

बुधवार की रात राप्तीनगर डिपो प्रयागराज से गोरखपुर के लिए जा रही थी। वह बरदह थाना क्षेत्र के सराय मोहन गांव के पास पहुंची थी कि उसकी ट्रक से टक्कर हो गई। जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी।

News jungal desk: बरदह थाना क्षेत्र के सराय मोहन के पास प्रयागराज से गोरखपुर जा रही बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई जिसके बाद बस खाई में जाकर पलट गई। इस दुर्घटना में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे है । घायलों को बरदह सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है की बुधवार की रात राप्तीनगर डिपो प्रयागराज से गोरखपुर जा रही थी। वह बरदह थाना क्षेत्र के सराय मोहन गांव के पास पहुंची थी कि तभी उसकी ट्रक से टक्कर हो गई। इसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी। यात्रियों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घायल यात्रियों को 108 एम्बुलेंस से बरदह सीएचसी में भर्ती कराया। घायलों में एक यात्री की मौत हो गई जबकि 14 घायलों को बरदह सीएससी से जौनपुर सदर व जिला अस्पताल आजमगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।

Read also: जहरीली शराब मामले में सलाखों के पीछे ही रहेंगे सपा विधायक रमाकांत यादव, हाईकोर्ट से मिला झटका

Exit mobile version