Tulsi Gabbard: ट्रम्प ने हिन्दू नेता को बनाया राष्ट्रीय खुफिया निदेशक !

हिंदू नेता तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) को अमेरिका की नई राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (US Intelligence Chief ) के रूप में नियुक्त किया गया है। साल 2019 में तुलसी गबार्ड ने डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की प्राथमिक बहस में कमला हैरिस को शिकस्त दी थी। हालांकि वे राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में पिछड़ गईं। साल 2022 में वो डेमोक्रेटिक पार्टी को छोड़कर रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हो गईं थीं।

डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में एक और हिंदू नेता की एंट्री हो गई है। ट्रंप ने भारतवंशी तुलसी गबार्ड (Tulsi Gabbard) को अमेरिका की नई राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में बनाया है।

Tulsi Gabbard

तुलसी गबार्ड एक सैनिक भी रह चुकीं हैं और विभिन्न मौकों पर मध्य पूर्व और अफ्रीका के युद्ध क्षेत्रों तैनात रही हैं। वह कुछ समय पहले डेमोक्रेट पार्टी (tulsi gabbard political career) से अलग हो गई थीं और चुनाव के समय रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हुई थीं। 

साल 2022 में छोड़ा था डेमोक्रेटिक पार्टी (Tulsi Gabbard Hindu Name Story)

साल 2019 में तुलसी गबार्ड ने डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद की प्राथमिक बहस में कमला हैरिस को शिकस्त दी थी। हालांकि वे राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में पिछड़ गईं। साल 2022 में वो डेमोक्रेटिक पार्टी को छोड़कर रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हो गईं थीं। ट्रंप ने चुनावी बहस में हैरिस को हराने के लिए तुलसी से मदद भी मांगी थी। 

Trump cabinet 2.O

अमेरिकी में जन्मी तुलसी गबार्ड के पिता समोआ और यूरोपीय वंश के हैं। हिंदू धर्म में उनकी रुचि के कारण उन्होंने उनका नाम तुलसी रखा। 

विवेक रामास्वामी को भी सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी (Donald Trump Cabinet 2024)

डोनाल्‍ड ट्रंप ने कई बड़े पदों पर नियुक्तियों के बाद टेस्ला प्रमुख एलन मस्क और करोड़पति उद्यमी से नेता बने विवेक रामास्वामी को भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। ट्रंप ने एलान किया है कि मास्क और रामास्वामी सरकारी दक्षता विभाग (DoGE) का नेतृत्व करेंगे।

US Intelligence Chief

विवके रामास्वामी (Trump cabinet 2.O) एक धनी बायोटेक उद्यमी हैं। भले ही उनके पास किसी तरह का सरकारी अनुभव नहीं है, लेकिन उन्होंने कॉरपोरेट क्षेत्र में काम किया है और वह लागत में कटौती पर जोर दिया है।

ट्रंप ने एक न्यूज लेखक को बनाया रक्षा सचिव (American Election 2024)

इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के नए रक्षा सचिव के नाम का भी ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने फॉक्स न्यूज के होस्ट, लेखक पीट हेगसेथ को रक्षा सचिव के पद के लिए चुना है। वो पूर्व सैनिक भी हैं।  44 साल के पीट हेगसेथ अफगानिस्तान और इराक में सैन्य सेवा दे चुके हैं।

American Election 2024

ट्रंप ने उन्हें सख्त, स्मार्ट और अमेरिका फर्स्ट में सच्चा विश्वास रखने वाला शख्स बताया है। इसके अलावा, ट्रंप ने फ्लोरिडा केमैट गेट्ज को देश का नया अटॉर्नी जनरल चुना है।

Read More : US Election Results 2024: डोनाल्ड ट्रम्प की शानदार जीत|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top