Tumbbad: 6 साल बाद दोबारा रिलीज़ हो रही है हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘तुम्बाड़’, इन 5 वजहों से न छोड़े थिएटर्स जाने का मौका !

Tumbbad : ‘तुम्बाड़’ को तगड़ी पॉपुलैरिटी मिली ओटीटी पर आने के बाद, लेकिन अब जनता के पास एक बार फिर से इस फिल्म को थिएटर्स (tumbbad re release) में प्यार देने का मौका है |

बॉलीवुड से इन दिनों नई एक्साइटिंग फिल्में जितने लंबे-लंबे इंटरवल के बाद थिएटर्स में पहुंच रही हैं, उसने थिएटर्स को पुरानी अच्छी फिल्मों की तरफ देखने का एक नया मौका दिया है | इस कड़ी में जहां ‘लैला मजनूं’ और ‘रहना है तेरे दिल में’ थिएटर्स में दोबारा रिलीज होकर ऑडियंस को एंटरटेन कर चुकी हैं, वहीं अब बारी है ‘तुम्बाड़’ की |

डायरेक्टर राही अनिल बर्वे की फिल्म ‘तुम्बाड़’ पहली बार 2018 में थिएटर्स में रिलीज हुई थी | उस समय फिल्म ने क्रिटिक्स की जमकर तारीफ बटोरी और तब थिएटर्स में फिल्म देख चुके लोग आज भी इसकी तारीफ करते नहीं थकते |

tumbbad re release

तुम्बाड़’ को तगड़ी पॉपुलैरिटी मिली ओटीटी पर आने के बाद, लेकिन अब जनता के पास एक बार फिर से इस फिल्म को थिएटर्स में प्यार देने का मौका है |

read more :  Devara Trailer :एक और पैन इंडिया फिल्म का हुआ ट्रेलर रिलीज़, फिल्म में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी और सैफ अली खान आयेंगे नजर

डायरेक्टर की 20 साल की मेहनत (Tumbbad Movie Cast)

राही अनिल बर्वे (tumbbad movie director) ने ‘तुम्बाड़’ की कहानी का पहला ड्राफ्ट 1997 में लिखा था, जब वो केवल 18 साल के थे | कई बार स्क्रिप्ट में बदलाव हुए, कई बार फिल्म पर काम शुरू हुआ | 7 प्रोडक्शन हाउस इस फिल्म को बनाने के लिए राजी होकर मुकर गए और 3 बार इस फिल्म पर काम शुरू होकर बंद हुआ | 

2008 में नवाजुद्दीन सिद्दीकी को लीड रोल में लेकर बर्वे ने ‘तुम्बाड़’ का काम शुरू कर दिया था, लेकिन फिर प्रोड्यूसर पीछे हट गए और फिर से फिल्म अटक गई | फाइनली 2012 में सोहम शाह के साथ ये फिल्म बननी शुरू हुई और पहला ड्राफ्ट लिखे जाने के लगभग 20 साल बाद 2018 में स्क्रीन पर पहुंची |

Tumbbad Movie Cast

लोककथा, माइथोलॉजी और हॉरर का शानदार कॉम्बिनेशन लेकर जब ‘तुम्बाड़’ स्क्रीन पर पहुंची तो दर्शकों की आंखों के सामने जैसे कोई जादू सा हुआ |

‘तुम्बाड़’ फिल्म में सोहम शाह, ज्योति मालशे, अनीता दाते-केलकर ,दीपक दामले और रोंजिनी चक्रवर्ती (tumbbad 2 cast and crew) अहम् भूमिका में है |

सोहम शाह की बेजोड़ मेहनत 

‘तुम्बाड़’ के लीड किरदार विनायक के रोल में सोहम शाह 2012 में कास्ट हुए और वो बतौर प्रोड्यूसर भी इस कहानी के साथ जुड़ गए | इस रोल के लिए सोहम ने 8 किलो वजन बढ़ाया और 6 साल तक फिल्म पूरी होने के दौरान उन्होंने अपना खास’ लुक बरकरार रखा | 

Tumbbad Box Office Collection

फिल्म मराठी बैकग्राउंड पर थी तो राजस्थान से आने वाले सोहम ने अपनी भाषापर बहुत काम किया | फिल्म में उनका काम देखने के बाद लोग उनके फैन हो गए थे | विनायक के किरदार को सोहम ने जिस तरह स्क्रीन पर उतारा वो इंडियन सिनेमा में एक्टिंग की एक बड़ी मिसाल है |

बतौर प्रोड्यूसर भी सोहम शाह ने हर एफर्ट किया कि ‘तुम्बाड़’ पूरी होकर स्क्रीन पर पहुंचे | रियल एस्टेट बिजनेसमैन रहे सोहम ने इस फिल्म को पूरा करने के लिए अपनी कई प्रॉपर्टीज बेची थीं | लेकिन बाद उन्होंने बाद में कहा कि इस ‘तुम्बाड़’ उनके लिए एक अच्छी इन्वेस्टमेंट रही |

पूरे ऑथेंटिक तरीके से बनाई गई फिल्म (Tumbbad Movie Review)

फिल्म की कहानी का एक बहुत बड़ा हिस्सा मानसून था | आईडिया ये था कि तुम्बाड़’ की पूरी कहानी काले बादलों को कवर करती दिखे, जो दर्शको को भयानक बारिश के मौसम वाला फील दे |

इसके लिए पूरी फिल्म को नेचुरल लाइट में बिना सूरज की रौशनी में शूट किया गया | पूरा शूट मानसून के दौरान हुआ और बहुत से सीन नेचुरल बारिश में शूट हुए और सही मौसम के लिए महीनों इंतजार किया गया |

Tumbbad Movie Review

कहानी को सही मूड देने के लिए मॉडर्न लाइटिंग को पूरी तरह अवॉयड किया गया, कई सीन्स 50 से ज्यादा लैंप लगाकर शूट किए गए | ‘तुम्बाड़’ के डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ‘तुम्बाड़’ के कई सीन ऐसी लोकेशन पर शूट हुए जहां सौ सालों से कोई इंसान नहीं गया |

फिल्म की कहानी में नजर आया शैतानी देवता हस्तर, पूरी तरह प्रोस्थेटिक मेकप से तैयार किया गया था | क्लाइमेक्स में धरती के गर्भ में हस्तर का सीन केवल एक लैंप की रौशनी में शूट किया गया |

जिस शिद्दत से ‘तुम्बाड़’ को तैयार किया गया उसका असर फिल्म के हर सीन में दिखता है और ये बड़ी स्क्रीन पर एक्सपीरियंस करने वाली चीज है |

पहली बार मिली थी लिमिटेड रिलीज (Tumbbad Release Date)

तुम्बाड़ पहली इंडियन फिल्म थी जिसे दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक वेनिस फिल्म फेस्टिवल के क्रिटिक्स वीक सेक्शन में दिखाया गया था |’तुम्बाड़’ के साथ कोई बड़ा प्रोड्यूसर नहीं जुड़ा था इसलिए इसे बड़ी रिलीज भी नहीं मिली | 

Tumbbad Release Date

फिल्म को लेकर सभी में ये फीलिंग थी कि इंडियन दर्शकों ने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा है, पता नहीं इसे पसंद किया जाएगा नहीं | बॉलीवुड के नामी फिल्ममेकर आनंद एल राय काफी बाद में फिल्म के साथ जुड़े और 12 अक्टूबर 2018 को ‘तुम्बाड़’ आखिरकार मात्र 575 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई | 

read more : Berlin Review: स्त्री 2 के बाद अपारशक्ति खुराना लेकर आ रहे है स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘बर्लिन’ !

बॉक्स ऑफिस पर मिला सॉलिड मुनाफा (Tumbbad Box Office Collection)

बहुत ही लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज हुई ‘तुम्बाड़’ का ट्रेलर और फिल्म की मेकिंग के वीडियोज बहुत ही चर्चा में रहे थे और इन्हीं से सिनेमा फैन्स को फिल्म के बारे में पता चला था | मगर कोई बड़ा स्टार या बड़ा प्रोडक्शन हाउस साथ न होने से फिल्म को रिलीज से पहले कोई बहुत जोरदार हाइप नहीं मिली थी | 

‘तुम्बाड़’ को पहले दिन 65 लाख रुपये (tumbbad movie collection) की ओपनिंग मिली थी |मगर जनता की तारीफों और शानदार रिव्यूज ने फिल्म के लिए माहौल बनाया और लिमिटेड स्क्रीन पर ही इसे अच्छी ऑडियंस मिलने लगी |

Tumbbad budget

‘तुम्बाड़’ का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड कहता है कि 5 करोड़ के बजट (Tumbbad budget) में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 13 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया था | ये फिल्म 50 दिनों तक अच्छी कमाई के साथ थिएटर्स में चली और स्लीपर हिट बनी |

‘तुम्बाड़’ कुछ महीनों बाद जब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर आई, तब जनता ने इसकी तरफ देखा | फिल्म देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर इसकी तारीफ में लिखते नहीं थक रहे थे और जितने भी लोगों ने पहले इसे थिएटर्स में नहीं देखा था, वो पछताते नजर आए | 

धीरे-धीरे ‘तुम्बाड़’ एक कल्ट फिल्म बन गई और इसे अब इंडियन सिनेमा की सबसे बेस्ट फिल्मों में गिना जाता है | मगर ये बहुत सारे लोगों का अफसोस है कि उन्होंने थिएटर्स में ‘तुम्बाड़’ नहीं देखी |

तो अब 13 सितंबर को जनता के पास फिर से मौका है ‘तुम्बाड़’ (Tumbbad 2 release date) को थिएटर्स में एक्सपीरियंस करने का | फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म लवर्स ‘तुम्बाड़’ देखने के लिए तैयार बैठे हैं |

read more : Sector 36 Review: सेक्टर 36 की सफलता, विक्रांत मैसी की परफॉर्मेंस ने किया सबको हैरान!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *