हाल ही में इस स्कूटर को टीवीएस की ओर से लॉन्च किया गया है जिसमें बड़ी बैटरी के साथ एक बेहतरीन रेंज और जबरदस्त फीचर्स भी मिलते है | इस स्कूटर की बुकिंग (TVS iQube ST availability) अब शुरू हो चुकी है और वो भी ₹10000 की छूट के साथ |
TVS iQube ST 2024 हाल ही में टीवीएस की ओर से लॉन्च किया गया था | इसमें बड़ी बैटरी, बेहतरीन रेंज और जबरदस्त फीचर्स मिलते है | अब यह गाड़ी कम कीमत में बुकिंग (TVS iQube ST booking) के लिए उपलब्ध हो चुकी। यदि आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो यह वक़्त आपके लिए बिल्कुल सही हैं, क्योंकि इस समय इसे खरीदने पर पूरी ₹10000 की छूट मिल रही है।
TVS iQube ST Mileage
टीवीएस के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.4 किलोवाट और 5.1 किलोवाट (TVS iQube ST Battery Capacity) की बड़ी बैट्री पैक दी गयी है, जिसमें सिंगल चार्ज पर 145 किलोमीटर (TVS iQube ST Range) की बेहतरीन रेंज मिलती है | इसके नॉर्मल मोड में 110 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटे 45 मिनट का समय लगता है कंपनी की ओर से बैटरी को फास्ट चार्जिंग करने के लिए सुरक्षित इको फ्रेंडली चार्ज भी मिलता है।
टीवीएस आईक्यूब एसटी टॉप स्पीड
TVS iQube Smart Electric Scooter की टॉप स्पीड की बात करें तो इसमें लगभग 82 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड (TVS iQube Smart top speed) मिलती है, जिसमें 4.4 किलोवाट का पावर आउटपुट और 3 किलोवाट का रेट्रो पावर आउटपुट दिया गया है |
TVS iQube ST Features
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलने वाली फीचर्स की बात करें तो इसमें नेविगेशन असिस्ट, रेंज इंडिकेशन, राइड स्टेटिस्टिक, चार्ज स्टेटस, जियो-फेंसिंग, इनकमिंग कॉल व 17.78 इंच का टच स्क्रीन टीएफटी डिस्पले मिलता है, जिसमें जॉयस्टिक कंट्रोल के साथ आप संपूर्ण फीचर्स का एक्सेस कर सकते है |
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके मोबाइल फोन एप्लीकेशन से कनेक्ट हो जाता है जिसमें सभी जानकारी बैटरी लेवल, बैट्री इंडिकेटर कंडीशन और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग का सिस्टम मिलता है। टीवीएस के इस स्कूटर की कीमत (TVS iQube ST Price) की बात करें तो यह Rs 95k से शुरू होकर 1.85L तक जाती है |
यदि आप TVS iQube ST 2024 को खरीदने का मन बना रहे तो यह अब उपलब्ध (TVS iQube ST availability) हो चुकी है | टीवीएस की अधिकारिक वेबसाइट पर आप इससे जुड़ी और जानकारी प्राप्त कर सकते है |
ये भी पढ़े: ई रिक्शा की कीमत पर खरीदे 35 Kmpl माइलेज और हाईटेक फ़ीचर्स वाली न्यू मॉडल Alto कार!