Site icon News Jungal Media

Twitter down: दुनिया भर में ठप हुआ Twitter, लाखों यूजर्स हुए परेशान…

Twitter Down: दुनिया भर में माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर डाउन हो चुका है जिससे यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

Twitter down: दुनिया भर में करोड़ों लोगों द्वारा उपयोग किए जाने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) बुधवार को डाउन रहा. इस वजह से माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के लाखों यूजर्स अपने अकाउंट तक पहुंचने या ट्वीट्स पोस्ट करने में असमर्थ हैं.

इस दौरान बहुत से यूजर्स ने डाउन डिटेक्टर (Down Detector) जैसी वेबसाइट्स पर अपनी शिकायत की है कि वे प्लेटफॉर्म को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, समस्या भारतीय समयानुसार दोपहर 3.47 बजे से शुरू हुई और दुनिया भर के सभी यूजर्स को प्रभावित कर रही है.

संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जापान और भारत सहित विभिन्न देशों के यूजर्स के साथ आउटेज होने की रिपोर्टें सामने आने लगीं. इससे प्लेटफॉर्म के डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों संस्करण प्रभावित हैं. प्लेटफॉर्म के डाउन होने पर सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

इसी साल फरवरी में भी डाउन हुआ था ट्विटर
बता दें कि ट्विटर डाउन होने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले इसी वर्ष फरवरी में ट्विटर की सर्विस घंटों डाउन रही थी जिसमें यूजर्स न तो डायरेक्ट मैसेज पढ़ पा रहे थे और न ही पोस्ट को अपडेट कर पा रहे थे.

पिछले साल अक्टूबर में भी आई थी परेशानी
बीते साल 16 अक्टूबर को भी कुछ ऐसी ही दिक्कत आई थी. भारतीय समयानुसार करीब 7 बजे सोशल साइट ट्विटर ठप हो गई थी. ट्विटर यूजर्स को साइट पर लॉगइन करने में उस दिन दिक्कत हो रही थी. कोई भी ट्वीट नहीं हो पा रहा था. कुछ यूजर्स अपने अकाउंट में लॉगइन तो कर पा रहे थे लेकिन ट्वीट में दिक्कत हो रही थी।

Read also: Taiwan china conflict: ताइवान में घुसे 19 चीनी फाइटर जेट, ताइपे ने किया डटकर मुकाबला

Exit mobile version