Site icon News Jungal Media

ट्विटर अब एक्स के नाम से जाना जाएगा, मस्क ने Logo नाम सब बदला

मस्क ने उड़ा दी चिडिया अब ट्विटर का नाम बदलकर एक्स कर दिया है ।साथ ही अब ट्विटर की जगह एक्स दिखेगा ।

ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क ने कई बदलाव किए । सबसे पहले उन्होंने ट्विटर Twitter के सीईओ को बदला । उसके बाद ब्लू टिक सब्सक्रिब्सन की योजना को लाॅच किया । यानी ट्विटर के ब्लू टिक पाने के लिए भुगतान करना होगा ।वही अब मस्क ने नया बदलाव किया है अब एक्स के नाम से जाना जायेगा साथ ही चिड़िया की जगह X दिखेगा ।

बता दें कि एलन मस्क की पहली कंपनी का नाम X.com था. जो ऑनलाइन बैंकिंग व फाइनेंस कंपनी थी. बाद में इसका अधिग्रहण ईबे ने करके पेपाल बना दिया था. मस्क के एक बेटे का नाम भी X है. कहा जा रहा है इसी लिए उन्होंने ट्विटर का नाम बदलकर एक्स रखा है.

यह भी पढ़े : हाई टेंशन लाइन से टकराया ताजिया, 4 लोगों की मौत 10 से अधिक घायल

Exit mobile version