Ugc guidelines in hindi

UGC guidelines for PG courses 2024 : बदल गई PG की पढ़ाई, पोस्ट ग्रेजुएशन करने का सोच रहे हैं तो जान लें UGC के नये नियम

UGC guidelines for PG courses 2024 : पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए यूजीसी ने नया फ्रेमवर्क तैयार किया है | अगर आपने ग्रेजुएशन में चार साल का ऑनर्स या रिसर्च के साथ ऑनर्स प्रोग्राम किया है तो अपनी पीजी (Ugc guidelines in hindi)के पढ़ाई एक साल में खत्म कर सकते हैं |

UGC guidelines for PG courses 2024

यही नहीं, पढ़ाई के बीच कॉलेज बदलना, ग्रेजुएशन से हटकर विषय चुनना आदि सुविधाएं भी हैं |

UGC Post Graduation New Guidelines :

ग्रेजुएशन की चार साल की पढ़ाई करने के बाद अब विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने पोस्ट ग्रेजुएशन छात्रों को लिए फैसला लिया है | यूजीसी ने पीजी कोर्सेस (UGC guidelines for PG courses 2024) के लिए नया फ्रेमवर्क तैयार किया है, जिसमें स्टूडेंट्स के पास बीच में कभी भी पढ़ाई छोड़ने और शुरू करने का विकल्प होगा |

UGC guidelines for PG courses 2024

यह फ्रेमवर्क नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है | अगर आप पोस्ट ग्रेजुएशन करने का सोच रहे हैं तो यूजीसी (UGC Rule) के नये फ्रेमवर्क को अच्छे से समझ लें | 

क्या हैं यूजीसी के नये नियम? (UGC guidelines 2024)

अगर आपने तीन साल का ग्रेजुएशन कोर्स किया है तो आप दो साल का पीजी प्रोग्राम चुन सकते हैं, जिसमें दूसरे साल आप रिसर्च पर पूरा ध्यान दे सकते हैं | अगर आपने चार साल का ऑनर्स या रिसर्च के साथ ऑनर्स प्रोग्राम किया है तो आपके लिए एक साल का पीजी प्रोग्राम भी रहेगा | नए करिकुलम (UGC NET 2024) में आपको अपनी मनपसंद के कोर्स चुनने की आजादी होगी |

UGC guidelines 2024

अगर आप एंट्रेंस क्रैक कर लें, तो ग्रेजुएशन के सब्जेक्ट से हटकर, कोई और विषय भी चुन सकते हैं | इसमें ऑफलाइन, ऑनलाइन, या दोनों तरीकों से पढ़ाई करने का विकल्प (Ugc net 2024 in hindi) भी होगा |

बीई-बेटक वाले छात्रों को करना होगा 2 साल का पीजी कोर्स (UGC New Guidelines)

नए फ्रेमवर्क (UGC new guidelines 2024) के तहत चार साल का बीई-बीटेक वालें छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएशन दो साल के लिए ही करनी होगी | वहीं, अन्य कोर्सेस के छात्र अब अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई एक साल में पूरी कर सकते हैं | दो साल के पीजी कोर्स में छात्रों को 260 क्रेडिट अंक जुटाने होंगे | वहीं, एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा पर छात्रों को 240 क्रेडिट अंक जुटाने होंगे |

UGC New Guidelines

यूजीसी (University Grants Commission (UGC)-NET | India )ने पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सों को लेकर जारी किए गए इन फ्रेमवर्क को सभी विश्वविद्यालयों व उच्च शिक्षण संस्थानों को अमल में लाने के भी निर्देश दिए है | पीजी फ्रेमवर्क को नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क (NCF) के साथ जोड़ा जाएगा | छात्रों की पढ़ाई, असाइनमेंट क्रेडिट जमा करने, ट्रांसफर करने और उनका इस्तेमाल करने का पूरा हिसाब-किताब होगा |

यूजीसी अध्यक्ष ने नये फ्रेमवर्क को लेकर कही ये बात (UGC Masters degree Regulations)

उच्च शिक्षा संस्थानों (HEI) को 1-वर्षीय, 2-वर्षीय और इंटीग्रेटेड 5 वर्षीय पाठ्यक्रमों सहित अलग-अलग पीजी कोर्सेस करने की सुविधा दी गई है, जो छात्रों की आवश्यकताओं और एआई और मशीन लर्निंग जैसे उभरते क्षेत्रों में पढ़ाई करने का मौका देता है |

UGC Masters degree Regulations

यूजीसी के अध्यक्ष प्रो. एम. जगदीश कुमार ने सभी उच्च शिक्षा संस्थानों से इस फ्रेमवर्क को अपनाने का आग्रह किया है, जो राष्ट्रीय उच्च शिक्षा योग्यता फ्रेमवर्क (NHEQF) और नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क (NCrf) के साथ छात्रों को अपने पाठ्यक्रम चुनने और विषयों को बदलने की अनुमति देगा |

Read also: यूपी में पहले रिचार्ज कराएं, फिर बिजली जलाएं, जुलाई से लगेंगे 4G प्रीपेड स्मार्ट मीटर, जानें कैसे करेंगे काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *