Umesh Pal Murder case: सभी सिम कार्ड्स प्री-एक्टिवेटेड थे। इनमें से 3 मोबाइल फोन और 3 सिम कार्ड हत्याकांड के लिए आए सभी शूटर्स को दिए गए थे।
Umesh Pal Murder case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) को लेकर एक बड़ा खुलासा सामने आ रहा है। जांच में सामने आया है कि माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के बेटे असद ने उमेश पाल की हत्या से पहले 16 मोबाइल फोन और 16 सिम कार्ड्स बाजार से खरीदे थे। यही फोन और सिम कार्ड्स सभी शूटर्स को दिए गए थे। मामले में पुलिस ने सिम और मोबाइल फोन देने वाले एक शख्स को हिरासत में लिया है।
हत्याकांड में हुआ था इन्हीं मोबाइल और सिम कार्ड्स का इस्तेमाल
जानकारी के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड से पहले माफिया अतीक अहमद के बेटे असद ने प्रयागराज से 16 मोबाइल फोन और 16 सिम कार्ड खरीदे थे। जांच में सामने आया है कि ये सभी सिम कार्ड्स पहले से चालू थे। इनमें से 3 मोबाइल फोन और 3 सिम कार्ड हत्याकांड के लिए आए शूटर्स को दिए गए थे। इन्हीं फोन का इस्तेमाल हत्याकांड में हुआ था।
हत्या के बाद तोड़ कर फेंके गए फोन
जांच में सामने आया है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद सभी शूटर्स ने इन मोबाइल फोन और सिम कार्ड को फेंक दिया था। यूपी एसटीएफ ने मोबाइल फोन और सिम कार्ड मुहैया कराने वाले शख्स को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि इससे पहले पुलिस ने बरेली जेल में अतीक अहमद के भाई अशरफ से शूटर्स की मीटिंग कराने वाले एक बंदी रक्षक और जेल के सब्जी सप्लायर को भी मामले में गिरफ्तार किया था।
फरार आरोपियों पर बढ़ाई गई इनामी राशि
सोमवार देर रात शासन की ओर से उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक के बेटे असद समेत पांच शूटरों के खिलाफ इनाम की रकम दोगुना कर दी गई है। पहले सभी के खिलाफ ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। जो अब बढ़ाकर 5-5 लाख रुपये तक कर दिया गया है। वहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है।
शूटर के साथ अतीक की पत्नी शाइस्ता का वीडियो सामने आया
हाल ही में सोशल मीडिया पर सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था। इस वीडियो में कथित तौर पर शाइस्ता परवीन एक शूटर के साथ दिखाई दे रही थी। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने शाइस्ता पर भी इनाम घोषित किया था। वह फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से फरार है। सोमवार को ही शाइस्ता की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका पेश की गई है।
Read also: खड़े होकर पानी पीना स्वास्थ्य के लिए घातक, नुकसान जान कर नहीं करेंगे गलती..