संपत्ति के लालच में चाचा ने कराई भतीजे की हत्या, जांच भटकाने के लिए काटा गुप्तांग

7 जून 2023 को एक युवक की हत्या होने की बात सामने आई थी। हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी साउथ रविन्द्र कुमार ने प्रेस कांन्फेंस जारी करके घटना से जुड़े सभी बिंदुओं को सामने रखा।

News Jungal Desk: 7 जून 2023 को एक युवक की हत्या होने की बात सामने आई थी। इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी साउथ रविन्द्र कुमार ने प्रेस कांन्फ्रेस जारी करके घटना से जुड़े सभी बिंदुओं को सामने रखा।

उन्होंने बताया कि घटना में आरोपी 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि घटना में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने की कोशिश जारी है। उन्होंने बताया कि 7 जून को मृतक प्रमेंद्र घर पर नहीं था। अतः उसके परिजनों द्वारा उनके सभी रिश्तेदारों एवं संभावित अन्य जगहों पर ढूंढा गया। अगले दिन 8 जून को मृतक के मोहनपुर स्थित निवास से 15 किमी. की दूरी पर स्थित तरगांव नामक गांव के जंगलों से पुलिस ने उसकी लाश को बरामद किया। परिजनों को सूचित करने पर प्रमेंद्र की बुआ द्वारा घटना की एफआईआर दर्ज कराई गई।

संपत्ति के लालच में की हत्या

घटना में गिरफ्तार 4 लोगों ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि मृतक प्रमेंद्र के पिता दहेज हत्या के आरोप में जेल गए थे, उस दौरान प्रमेंद्र काफी छोटा था। प्रमेंद्र के ताऊ द्वारा प्रमेंद्र के लालन-पालन में एवं पिता की पैरवी में ताऊ राजबहादुर के काफी पैसे खर्च हुए। इसलिए ताऊ राजबहादुर चाहता था कि प्रमेंद्र की शादी न हो और उसकी संपत्ति उसे मिल जाए। कुछ दिन पहले प्रमेंद्र की शादी तय हो गई थी। उसकी हल्दी की रस्म भी हो गई थी। जब राजबहादुर अपनी प्लानिंग में सफल नहीं हो सका तब उसने अपने परिवारी जनों के साथ षड्यंत्र रच कर अपने साथी अभियुक्त गणों के साथ मिलकर मृतक प्रमेंद्र की संपत्ति हथियाने के इरादे से उसकी हत्या कर दी। कोई अभियुक्त गणों पर शक ना करें इसलिए अभियुक्त गणों द्वारा मृतक प्रमेंद्र का गुप्तांग काट दिया गया था।

1 लाख 60 हजार रूपये में दी हत्या की सुपारी

वारदात के दिन धर्मेंद्र की बुआ ने उसे राजबहादुर के साथ देखा था। राजबहादुर कुछ दिन पहले बेच गए बांस की रकम का बंटवारा करने के लिए उसे अपने साथ बहाने से ले गया था। इस बात की जानकारी प्रमेंद्र ने उस युवती को भी फोन पर दी थी जिससे उसकी शादी होने वाली थी। भतीजे प्रमेंद्र की हत्या करने के लिए ताऊ राजबहादुर ने 1 लाख 60 हजार रूपये की सुपारी दी थी।

इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस आयुक्त द्वारा 50 हजार रूपये की धनराशि से पुरस्कृत किया गया है।

Read also: दिल्ली-NCR दिन में ही हो गया अंधेरा, झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top