News Jungal Media

Aligarh Accident: पीछे से आ रही अनियंत्रित बस ने मारी दो कारों को टक्कर, महिला समेत 4 की मौत और छह घायल…

यमुना एक्सप्रेस-वे पर पहले से ही एक दुर्घटनाग्रस्त वैगनआर खड़ी थी, जिसमें फंसे हुए घायलों को पुष्पेंद्र निकालने लगा। तभी पीछे से एक प्राइवेट वोल्वो बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस बीच एक दूसरी कार भी बस की चपेट में आ गई। घटना में महिला समेत 4 की मौत हो गई और 6 घायल हो गए।

News jungal desk: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में टप्पल के पास यमुना एक्सप्रेस पर एक गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था, तभी पीछे से वोल्वो बस ने कार में टक्कर मार दी। इस बीच एक दूसरी कार भी इस हादसे की चपेट में आ गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुरी तरह लोग कार में ही फंस गए। किसी तरह कार से लोगों को निकाला गया। घायलों को कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अवागढ़ निवासी पुष्पेंद्र जेवर एयरपोर्ट पर नौकरी करने के लिए निकला था। यमुना एक्सप्रेस-वे पर पहले से ही एक दुर्घटनाग्रस्त वैगनआर खड़ी थी, जिसमें फंसे हुए घायलों को पुष्पेंद्र निकालने लगा। तभी पीछे से एक प्राइवेट वोल्वो बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मदद कर रहा पुष्पेंद्र और वैगनआर में फंसा युवक चपेट में गया। इस बीच वहां एक अन्य स्विफ्ट कार भी इस टक्कर की चपेट में आ गई। मौके पर एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। मरने वालों में  पुष्पेन्द्र, पुष्पेन्द्र कुमार, पवन और जोगेन्द्री शामिल हैं। थाना टप्पल प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि एक्सीडेंट को लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Read also: यूपी का मौसम: उमस और गर्मी से मिलेगी राहत, फिर से होगी प्रदेश में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने दी जानकारी…

Exit mobile version