हैप्पी मोडेल स्कूल में ‘शक्ति एक आवाज‘‘के अन्तर्गत बच्चों को ‘‘गुड़ टच और बैड टच’’,के बारे में जागरुक किया गया

‘शक्ति एक आवाज‘‘ के सभी सदस्य एवं प्रतिभगियों को सादर नमस्कार एवं धन्यवाद इस ट्रस्ट को बनाए रखने एवं बने रहने हेतु।

News Jungal Desk : उपरोक्त विषय के अंतर्गत, आज दिनांक 16 सित्मबर 2023 को हैप्पीर माडेल स्कूल में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों के साथ शक्ति एक आवाज़ संस्था द्वारा विभिन्न स्कूल में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों के साथ शक्ति एक आवाज़ संस्था द्वारा विभिन्न
विषयों पर चर्चा हुई .

साथ ही बच्चों को ‘‘गुड़ टच और बैड टच’’, ‘‘मोबाइल ”Mobile फोन के लाभ एवं हानिकार प्रयोग ’’ तथा ‘‘शिक्षा की जागरूकता’’ को लेकर विषयों पर बच्चों को जागरूक कराया गया एवं उनके मन में उठे सभी सवालों के जवाब भी दिये गये । बच्चों के सभी समस्याओं के निदान उपरान्त हैप्पी मोडले स्कूल के चेयरमेन, प्रिंसिपल एवं शिक्षकों द्वारा ‘‘शक्ति एक आवाज’’ संस्था के कार्य की सराहना की गयी।
धन्यवाद

कोमल शुक्ला- समाज सेविका

शक्ति एक आवाज

यह भी पढ़े : INDIA गठबंधन की भोपाल में होने वाली रैली रद्द,PCC चीफ ने किया ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *