News Jungal Media

BHU में देर रात अज्ञात छात्रों ने जमकर किया हंगामा, दर्जनों बाइक में की तोड़-फोड़

 बृजनाथ छात्रावास के छात्रों ने बताया कि वारदात रात 2 बजे की है. लाल बहादुर छात्रावास की तरफ से आए तकरीबन बीस से तीस उपद्रवी बृजनाथ छात्रावास में घुसे. सभी वे अपने चेहरे कपड़ों से ढक रखे थे. सभी उपद्रवी छात्रों के हाथों में लाठी डंडे थे. वे छात्रावास में घुसते ही बाहर खड़ी सभी गाड़ियों पर लाठी डंडे ताबड़तोड़ बरसाने लगे. लगभग सभी गाड़ियां क्षतिग्रस्त करने के बाद उन्होंने हॉस्टल के दरवाजे और खिड़कियों को भी नुकसान पहुंचाया ।

News Jungal desk : काशी हिंदू विश्वविद्यालय में देर रात हुआ बवाल चर्चा का विषय बना हुआ है । और परिसर स्थित बृजनाथ छात्रावास में दर्जनों की संख्या में नकाबपोश घुसे और छात्रावास परिसर में खड़ी दर्जनों गाड़ियों को लाठी-डंडों से मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया है। जब बृजनाथ छात्रावास के छात्र एकत्रित होने लगे तो उपद्रवी नकाबपोश एलबीएस छात्रावास में घुस गए है । मामले में पुलिस ने अज्ञात छात्रों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है ।

बृजनाथ छात्रावास के छात्रों ने बताया कि वारदात रात 2 बजे की है। और लाल बहादुर छात्रावास की तरफ से आए तकरीबन बीस से तीस उपद्रवी बृजनाथ छात्रावास में घुसे थे । सभी वे अपने चेहरे कपड़ों से ढक रखे थे । सभी उपद्रवी छात्रों के हाथों में लाठी डंडे थे । वे छात्रावास में घुसते ही बाहर खड़ी सभी गाड़ियों पर लाठी डंडे ताबड़तोड़ बरसाने लगे थे । लगभग सभी गाड़ियां क्षतिग्रस्त करने के बाद उन्होंने हॉस्टल के दरवाजे और खिड़कियों को भी नुकसान पहुंचाया है । जैसे ही बृजनाथ छात्रावास के छात्र एकत्रित होने लगे तो उपद्रवी वहां से भागते हुए लाल बहादुर छात्रावास में घुस गए थे ।

उपद्रवियों की तलाश में पुलिस

वारदात के बाद बृजनाथ छात्रावास के छात्रों ने इसकी सूचना प्रोक्टरियल बोर्ड को दिया है । बोर्ड द्वारा जब पुलिस को सूचना नहीं दी गई है तो छात्र विरोध करने लगे । और ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए तब बोर्ड ने पुलिस को सूचना दिया है मौके पर पहुंचीं पुलिस ने छात्रों से तहरीर लेकर अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । और अब घटना की जांच करते हुए पुलिस उपद्रवियों की पहचान कर रही है ।

Read also : AMU के कुलपति तारिक मंसूर बने MLC, योगी सरकार के 6 नामों पर राज्यपाल ने दी मंजूरी

Exit mobile version