राजधानी दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज प्रेसवर्ता की प्रेसवर्ता के दौरान कई बातें खुलकर बोली जिसमें उन्होंने ने कहा कि घमंडिया देश विरोधी पार्टियां एक साथ हैं ।
News Jungal Desk : केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुरAnurag Thakur ने राहुल गाॅधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गाधी की नकली मुहब्बत की दुकान है । और ये भी बोले कि ये भारत विरोधी है ,राहुल की दुकान में चीन का सामान हैं ।न्यूज क्लिक को चीन से फंड़िंग हो रही है । आंगे केन्द्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि ये गठबन्धन देश विरोधी हैं , देश का भला नही चाहता है ।कांग्रेस पार्टी देश विरोधियों के साथ है. देश विरोधी मुहिम में कांग्रेस शामिल है.