Site icon News Jungal Media

केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गाॅधी बोला हमला ,राहुल की दुकान चीन का सामान

राजधानी दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज प्रेसवर्ता की प्रेसवर्ता के दौरान कई बातें खुलकर बोली जिसमें उन्होंने ने कहा कि घमंडिया देश विरोधी पार्टियां एक साथ हैं ।

News Jungal Desk : केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुरAnurag Thakur ने राहुल गाॅधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गाधी की नकली मुहब्बत की दुकान है । और ये भी बोले कि ये भारत विरोधी है ,राहुल की दुकान में चीन का सामान हैं ।न्यूज क्लिक को चीन से फंड़िंग हो रही है । आंगे केन्द्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि ये गठबन्धन देश विरोधी हैं , देश का भला नही चाहता है ।कांग्रेस पार्टी देश विरोधियों के साथ है. देश विरोधी मुहिम में कांग्रेस शामिल है.

Exit mobile version