कानपुर में बिन मौसम बरसात ने बढ़ाई लोगों की परेशानियां, बढ़ते हुए तापमान पर लगा ब्रेक…

News jungal desk: कानपुर में बिन मौसम बारिश ने एक बार फिर बढ़ते हुए तापमान पर ब्रेक लगा दिया है वहीं दूसरी ओर बारिश के साथ आई ओलावृष्टि ने किसानों की समस्याओं को भी दोगुना कर दिया है । कानपुर जनपद के काकोन विकासखंड में बीती देर रात जमकर ओलावृष्टि हुई जिसमें किसानों का भारी नुकसान हुआ है । आपको बता दें कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में आलू, लाई ,गेहूं की फसल को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है । जिसमें सबसे ज्यादा नुकसान लेगी फसल को हुआ है। हालांकि काकोन क्षेत्र के दलेलपुर ,उठ्ठा कसिगवा , मनांवा और औरोताहरपुर ,ककवन विषधन,समेत सैकड़ो गांव के किसान इस ओलावृष्टि की चपेट में है । वहीं उप जिलाधिकारी रश्मि लंबा की ओर से नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व की टीम में नुकसान के आकलन के लिए क्षेत्र में भेजी गई हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top