News Jungal Desk :– कानपुर के समग्र विकास को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आज अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई थी इस बैठक में शहर के सभी सांसद विधायक को भी आमंत्रित किया गया था मगर कानपुर शहर के दोनों सांसद सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र सिंह भोले ने बैठक से दूरी बनाई पिछली बार भी बैठक में दोनों ही सांसद शामिल नहीं हुए थे
इस बार भी बैठक में दोनों ही सांसद शामिल नहीं हुए हालांकि इस बार बैठक समाजवादी पार्टी के विधायक भी शामिल नहीं हुए आपको बता दें कि शहर के समग्र विकास हेतु व शहर में चल रही योजनाओं को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया था साथ ही स्मार्ट सिटी के तहत शहर में चल रहे विकास कार्य व कानपुर में बन रहा नया एयरपोर्ट जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे उसको लेकर बैठक में चर्चा हुई साथ ही कई अन्य विकास कार्यों पर मुहर भी लगी वही सांसदों सांसदों की बैठक में न शामिल होने के मामले पर सतीश महाना ने कहा कि हमारा काम सूचना देना है किसी को निमंत्रण हम नहीं देते
यह भी पढे :महाराष्ट्र में ठाणे स्थित घर में लगी आग, चार लोग झुलसे