यूपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी 2023 से शुरू होने जा रही हैं, हालांकि अभी बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है. परीक्षा के महज दो दिन बचे हैं. परीक्षार्थी अभी अपने एडमिट कार्ड (UP Board Admit Card) का इंतजार कर रहे हैं. बहरहाल, बताया जा रहा है कि जल्द ही एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा. आइए जानते हैं बाकी अपडेट…
News Jungal desk : यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 शुरू होने में सिर्फ दो दिन बचे हैं और यूपी बोर्ड परीक्षार्थी अभी तक अपने एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं । और कहां जा रहा है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद जल्द ही 10वीं और 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड upmsp.edu.in पर जारी कर देगा ।
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी 2023 को दो शिफ्ट में होगी । और ऐसे में स्टूडेंट्स का अपने एडमिट कार्ड को लेकर चिंतित होना स्वाभाविक है । और (UP Board Admit Card). यूपी बोर्ड के रेगुलर स्टूडेंट्स को अपने एडमिट कार्ड स्कूल से कलेक्ट करने होंगे । और प्राइवेट स्टूडेंट्स अपने लॉगिन क्रिडेंशियल्स के जरिए खुद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे ।
एडमिट कार्ड पर मिलेगा रोल नंबर
यूपी बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड पर ही स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और एग्जाम सेंटर से संबंधित जानकारी मिलेगी । और स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड जारी होते ही उसे कलेक्ट कर उसमें दर्ज सभी डिटेल्स अच्छी तरह से चेक कर लें । और इस बात का ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड के बिना यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी । (UP Board Exam Center).
दो हफ्तों में पूरी होगी यूपी बोर्ड परीक्षा
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 16 फरवरी से 03 मार्च तक और 12वीं की 04 मार्च 2023 तक चलेगी और यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 दो शिफ्ट में होगी और सुबह की शिफ्ट 8 बजे से 11.15 बजे तक रहेगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 02 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि अपनी शिफ्ट व टाइम टेबल चेक करके ही परीक्षा देने जाएं । (UP Board Exam Time Table 2023).
न करें इन नियमों की अनदेखी (UP Board Exam Guidelines)
1- यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान मोबाइल व कैलकुलेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस का इस्तेमाल करने की सख्त मनाही रहेगी ।
2- यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्र (UP Board Exam Center) के अंदर ऐसी कोई भी चीज लेकर न जाएं और जिससे परीक्षा के दौरान नकल करने का अंदेशा हो ।
3- सभी परीक्षार्थियों की आंसर शीट जमा हो जाने के बाद ही उन्हें परीक्षा केंद्र से बाहर जाने की इजाजत मिलेगी ।
4- पुरुष परीक्षकों को परीक्षा केंद्र पर मौजूद छात्राओं की तलाशी लेने की मनाही है । और जिस केंद्र पर छात्राएं होंगी, वहां महिला परीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी ।
5- किसी भी शिक्षक के अनुरोध पर उनकी ड्यूटी किसी भी परीक्षा केंद्र पर नहीं लगाई जाएगी ।
Read also : चलती ट्रेन में ऐसा क्या हुआ? सुसराल की जगह हवालात पहुंची दुल्हन