News Jungal Media

UP Board Exam 2024:यूपी बोर्ड परीक्षा फरवरी और मार्च में होने की उम्मीद इस तारीख तक भर लें फॉर्म

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर है (UP Board 10 12 Exam 2024). जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, वह कल यानी 10 अक्टूबर 2024 तक upmsp.edu.in पर अप्लाई कर सकते हैं.

News jungal desk :- साल 2023 में 58 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था । उम्मीद की जा रही है कि साल 2024 में भी 50 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड परीक्षा दे सकते हैं । यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के लिए 10 अक्टूबर 2023 तक रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है ।

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इससे पहले स्टूडेंट्स को 26 सितंबर 2023 तक अप्लाई करने का मौका दिया गया था. माना जा रहा है कि 10 अक्टूबर 2023 के बाद परीक्षार्थियों को यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 रजिस्ट्रेशन के लिए दूसरा अवसर नहीं दिया जाएगा.

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा कब होगी?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के संबंध में अब तक कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. लेकिन पिछले साल का कैलेंडर देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 फरवरी-मार्च के बीच में होगी (UP Board 10 12 Exam 2024). यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 डेटशीट upmsp.edu.in पर जारी की जाएगी.

यूपी बोर्ड एग्जाम पैटर्न में बड़ा बदलाव
यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को एग्जाम पैटर्न और सिलेबस चेक करके रिवीजन करना चाहिए (UP Board Exam Pattern). UPMSP ने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है. इस साल यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 70 नंबर के सवालों के जवाब देने होंगे (UP Board 10th Exam Pattern). इनमें से 50 अंकों के वर्णनात्मक प्रश्न और 20 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे.

यूपी बोर्ड एग्जाम रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरें?
1- यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
2- वेबसाइट के होमपेज पर UP Board Class 10th 12th Exam 2024 Registration लिंक पर क्लिक करें.
3- यहां रजिस्ट्रेशन करते ही आपके मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आ जाएगा.
4- वहां मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को स्कैन कर अपलोड करें. फिर सबमिट पर क्लिक करें.

Read also :- उत्तर प्रदेश : मोबाइल चलाने से रोकने पर तैश में आए दारोगा ने मारीं 3 गोलियां

Exit mobile version