News Jungal desk : उत्तर प्रदेश यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का आगाज आज से हो गया है। जहां पर दसवीं क्लास के 31लाख से अधिक और 12वीं क्लास के 27 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं पूरे सूबे में परीक्षा देने वाले हैं। तो वही कानपुर की बात करें तो 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राएं एक लाख से अधिक की संख्या में परीक्षा दे रहे हैं, आपको बता दें कि शहर में कुल 131 परीक्षा केंद्र को बनाया गया है जहां परीक्षार्थी आज से शुरू हो रही परीक्षा देने पहुंचे।
सुबह 8:00 बजे 11:15 तक हाई स्कूल के छात्र छात्राएं परीक्षा दे रहे है, जहां कड़ी चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों को स्कूल के भीतर प्रवेश दिया जा रहा है। वही स्कूल के सभी क्लासों में सीसीटीवी कैमरे के साथ साथ ऑडियो फोन माइक भी लगाया गया है, ताकि क्लास रूम में होने वाली हलचल को भी रिकॉर्ड किया जा सके। वहीं प्रदेश सरकार की नकल विहीन परीक्षा के लक्ष्य को पूरा करने के लिए शहर भर में 10 सचल दस्ते भी तैनात किए गए हैं। वही परीक्षा केंद्रों में गड़बड़ी को रोकने के लिए मजिस्ट्रेट,स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट की तैनाती रखी गई है।वही स्ट्रांग रूम भी बनाए गए हैं ताकि क्लास रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की जा सके। वही परीक्षार्थी भी सुबह से ही परीक्षा देने के लिए केंद्र में पहुंचे और अति उत्साहित नजर आए छात्र-छात्राओं की माने तो उनका भी कहना है कि नकल विहीन परीक्षा कराना सरकार का काफी अच्छा फैसला है, क्योंकि नकल होने की वजह से पढ़ाई करने वाले छात्र कहीं ना कहीं अपने आपको ठगा महसूस करते हैं वही आपको बता दें कि इंटरमीडिएट की परीक्षा आज से शुरू हो रही है जो दोपहर 2:00 बजे से लेकर 5:15 तक चलेगी।
Read also : अंग्रेजों से लोहा लेने वाले तात्या टोपे की मौत आज भी अनसुलझी पहेली