Site icon News Jungal Media

यूपीः अखंड रामायण पाठ करवाएगी सरकार, हर जिले को मिलेंगे 1-1 लाख

जानकारी के अनुसार, ज़िला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर अखंड पाठ के आयोजन होंगे और इन आयोजनों में महिलाओं की सहभागिता को लेकर खास तवज्जो दी जाएगी । और योगी सरकार ने जिले के अधिकारियों को 21 मार्च तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिया हैं ।

जानकारी सरकार से होगी साझा

आदेशों में कहा गया है कि जिले के जिन मंदिरों में ये सरकारी आयोजन होंगे और उनका नाम पता और दूसरी अन्य जानकारी जिला प्रशासन जुटाएगा और पूरा विवरण लेने के बाद कार्यक्रम करवाए जाएंगे और इसके अलावा, जिला प्रशासन को आयोजन से जुड़ी तस्वीरें और अन्य जानकारी भी फोटो और वीडियो के साथ संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर डालनी पड़ेगी . सरकार ने डीएम से बोला है कि वह आयोजनों के लिए तहसील और जिला स्तर पर कमेटी बनाएं। और डीएम इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे ।

एक एक लाख रुपये देगी सरकार

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक गतिविधियों में कलाकार  पेशकश देंगे और इस के लिए जो भी खर्च आएगा और उसका भुगतान सरकार करेगी और इसलिए विभाग ने एक-एक लाख रुपये का प्रावधान किया है . और राज्य स्तर पर पूरे मसले पर दो नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं । और इन पर कार्यक्रमों के सफलतापूर्वकआयोजन का जिम्मा रहेगा ।

Read also: सबका पर्दाफाश करूंगा, अगला नंबर अरविंद केजरीवाल का होगा-महाठग सुकेश

WhatsappFacebookTwitterLinkedinEmail
Exit mobile version