News Jungal Media

“बदला है यूपी बदलेंगे देश” अखिलेश बनेंगे पीएम, पोस्टर हुआ वायरल

बता दें कि जिस पोस्टर में अखिलेश को भावी प्रधानमंत्री बताया गया है. वो सपा नेता फख़रुल हसन चांद ने लगवाया है.

News Jungal Desk : लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता 2024 के मैदान ए जंग में जी जान से लग गए है. और इसी बीच सपा दफ्तर के बाहर लगा पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है .

सपा मुख्यालय के बाहर लगा पोस्टर काफी ज्यादा चर्चा में है. अखिलेश यादव के दो पोस्टर हैं जो ज्यादा चर्चा में है. एक पोस्टर में अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताया गया है.और एक पोस्टर posters में लिखा है. “बदला है यूपी बदलेंगे देश”

बता दें कि जिस पोस्टर में अखिलेश को भावी प्रधानमंत्री बताया गया है. वो सपा नेता फख़रुल हसन चांद ने लगवाया है. अखिलेश यादव को भावी PM बताकर जन्मदिन की बधाई दी. वहीं दूसरा पोस्टर जिसमें लिखा है बदला है यूपी बदलेंगे देश. वो सपा नेता जयराम पांडेय ने लगवाया हैं.अखिलेश यादव के कार्यकाल की पोस्टर में तारीफ हुई. दिल्ली का रास्ता यूपी से निकलेगा ये संदेश दिया.जानकारी के लिए ये भी बता दें कि सपा-कांग्रेस में चल रही जंग के बीच संदेश दिया गया है.

यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश : कुमार विश्वास ने पुलिस पर कसा तंज,कहा DGP और यूपी पुलिस छुट्टी पर हैं ?

Exit mobile version