UP Nikay chunav 2023 : इस बार महिलाओं की भागीदारी ज्यादा, आरक्षित व सामान्य सीटों पर भी दावेदारी

 निकाय चुनाव 2023 में मेरठ में महिला पार्षदों की संख्या में इजाफा होगा. शासन द्वारा जारी की गई आरक्षण सूची के अनुसार, अबकी बार 90 में से 31वार्ड में महिला पार्षद कमान संभालेगी. यह सभी वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं ।

News Jungal desk : राजनीति क्षेत्र की बात की जाए तो महिलाओं की भागीदारी तीव्र गति से बढ़ती जा रही है । और राज्यसभा, लोकसभा से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में आपको महिला राजनेता देश के विकास में अहम योगदान निभाती मिलेंगी । और कुछ इसी तरह का नजारा मेरठ नगर निगम क्षेत्र में भी देखने को मिलेगा । और शासन की ओर से जारी की गई आरक्षण सूची के अनुसार, इस बार मेरठ में 90 वार्ड में से 31 वार्ड में महिला पार्षदों का चुनाव आरक्षण के हिसाब से तय होगा ।

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी की गई नगर निकाय आरक्षण सूची के अनुसार, मेरठ के जिन वार्ड में महिला पार्षदों का चुनाव होना है. उनमें से 18 सीटें महिला सामान्य के लिए आरक्षित हैं । और इतना ही नहीं पांच बार अनुसूचित जाति-जनजाति महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं । वहीं, 8 बोर्ड पर ओबीसी महिलाएं अपना भाग्य आजमाएंगी ।

महिलाओं के लिए जो वार्ड आरक्षित किए गए हैं । उनमें अनुसूचित जाति, जनजाति महिलाओं की वार्ड की बात करें । तो उसमें वार्ड नंबर 9, 10, 14, 15 ,16, ओबीसी महिलाओं के लिए वार्ड नंबर 20, 41, 49, 65, 74, 88 और 89 है. वहीं दूसरी हो जो सामान्य सीट महिला आरक्षित की गई है. उसमें वार्ड नंबर 31, 32, 33, 34, 38, 40, 55, 60, 66, 68, 75, 77, 80, 81, 86 और 90 शामिल है । बताते चलें कि सामान्य आरक्षण वाली सीट पर किसी भी वर्ग से महिला चुनाव लड़ सकती है. गौरतलब है कि जब से चुनाव की आरक्षण सूची जारी हुई है. उसके बाद से राजनीतिक गलियारों में चुनाव जीतने को लेकर रणनीति बनने लगी है ।

Read also : चीन ने अरुणाचल प्रदेश को लेकर उठाया ये क़दम, भारत का भी आया जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *