Site icon News Jungal Media

UP : अब आवारा पशुओं से मिलेगी राहत,महापौर ने उठाया ये कदम

आपको बता दें कि शहर में आवारा पशुओं का आतंक कई दिनों से था. बीते कई दिनों में आवारा जानवरों ने कई लोगों को घायल भी किया था. जिसके बाद लगातार लोगों की नगर निगम से और महापौर से अपील की जा रही थी

News jungal desk : अब कानपुर के लोगों को आवारा पशुओं से राहत मिलेगी । और  जी हां शहर वासियों को आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए कानपुर नगर निगम ने राधा उपवन की नीव रखी है । और कानपुर में बने कान्हा गौशाला के बगल में यह उपवन तैयार किया जा रहा है । जहां पर लगभग 1000 गोवंश एक साथ रखे जा सकेंगे । जिस शहर में आवारा घूम रहे गौवंशो से शहर वासियों को राहत मिलेगी ।

आपको बता दें शहर में आवारा पशुओं का आतंक कई दिनों से था । बीते कई दिनों में आवारा जानवरों ने कई लोगों को घायल भी किया था । जिसके बाद लगातार लोगों की नगर निगम से और महापौर से अपील की जा रही थी कि आवारा पशुओं से उन्हें राहत देने के लिए कोई कार्य किया जाए । इसके बाद कानपुर नगर निगम ने राधा उपवन बनाने के लिए प्रस्ताव रखा था । जिसके लिए टेंडर भी डाले गए थे । वहीं अब राधा उपवन के बनने का रास्ता साफ हो गया है । कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे ने राधा उपवन की भूमि पूजन का नीव रखी ।

3.7 करोड रुपए की लागत
राधा उपवन कहना गौशाला के बगल में बनाया जा रहा है । इसकी लागत की बात की जाए तो 3.7 करोड रुपए की लागत से यह उपवंत तैयार किया जाएगा । जहां पर लगभग 1000 गोवंश रखे जा सकेंगे. यहां पर उनके रहने खाने हर चीज का इंतजाम किया जाएगा. इतना ही नहीं गौशाला में एक हिस्सा आवारा कुत्तों के लिए भी बनाया जाएगा. जहां पर शहर में आवारा कुत्तों पर भी शिकंजा कसा जाएगा

यह भी पढ़े : जी20 वेलकम डिनर के लिए पूर्व PM मनमोहन , अरविंद केजरीवाल को निमंत्रण, सोनिया-मल्लिकार्जुन को नहीं बुलाया

Exit mobile version