News Jungal desk : उमेश पाल (Umesh Pal) हत्याकांड को लेकर अतीक अहमद पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। सोमवार को अतीक अहमद से पूछताछ करने के लिए प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) की एक टीम साबरमती जेल पहुंची है। सूत्रों के अनुसार उमेश पाल (Umesh Pal) शूटआउट की पड़ताल के दौरान पुलिस के सामने कई गवाहों ने अतीक का नाम लिया है। दरअसल बता दे की जिसको लेकर पुलिस अतीक से पूछताछ करेगी। गौरतलब है कि अतीक को उमेश पाल (Umesh Pal) अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।
सूत्रों के मुताबिक अतीक अहमद से पूछताछ के लिए साबरमती जेल पहुंची टीम के साथ सादे कपड़ों में उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) का एक अधिकारी भी आया है। प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) की तरफ से पूछताछ के लिए इंटेरोगेटिव लेटर साबरमती जेल (Sabarmati Jail) प्रशासन को दिया जाएगा। इसकी पुष्टि के बाद ही जेल प्रशासन सजायाफ्ता अतीक से पूछताछ की इजाजत देगा।
Read also :– कानपुर शहर के ट्रैफिक का नेतृत्व करती नजर आई लेडी सिंघम DCP रवीना त्यागी