Site icon News Jungal Media

UP: किसानों पर कहर बन कर टूटी आंधी-बारिश, फसलें चौपट जाते-जाते किसानों को रुला गया मार्च का महीना

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बे मौसम बारिश और ओलावृष्टि  किसानों पर कहर बन कर टूटी. देर रात तेज बारिश और जमकर ओलावृष्टि हुई जिसमे गेहूं की खड़ी फसल बर्बाद हो गई

News Junjal Desk : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि अन्नदाता पर कहर बनकर टूट पड़ी है। और बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसलें चौपट हो गई है । तेज हवा के साथ बारिश ने किसानों को बर्बादी के करीब लाकर खड़ा कर दिया है । खेतों में खड़ी गेहूं और सरसों की फसलें नष्ट हो चुकी है । और बेमौसम बारिश और ओला वृष्टि ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है ।

कन्नौज क्षेत्र के छिबरामऊ, सौरिख तिर्वा सहित कई क्षेत्रों में बीती रात तेज बारिश और ओलावृष्टि ने जमकर कहर बरपाया है । और इस बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर चंद सेकेंडो में पानी फेर दिया है । किसान की गेहूं की पूरी खड़ी फसल बर्बाद हो गई है । किसानों के अनुसार लगभग 40 फ़ीसदी गेंहू की फसल बर्बाद हो गई है ।

किसानों का दर्द
सौरिख क्षेत्र के निवासी किसान प्रभु दयाल ने बताया कि यह फसल खड़ी करने के लिए उनको खून पसीना एक करना पड़ गया था । और कहीं से उधार लिया तो कहीं कुछ बेचना पड़ गया था. आशा यह थी कि फसल होगी तो उसके अच्छे दाम मिलेंगे है । और उन्होंने बताया कि गेहूं पूरा काला पड़ गया है अब यह किसी काम का नहीं रहा है । वैसे भी लाइट बहुत कम आती थी जैसे तैसे सिंचाई की थी और गेहूं की फसल को खड़ा किया था. अब तो आस सिर्फ और सिर्फ सरकार से है. प्रभु दयाल बताते हैं कि हमारे जैसे ऐसे तमाम किसान हैं जिनकी फसलें बड़ी मात्रा में बर्बाद हो गई हैं ।

क्या बोले अधिकारी
छिबरामऊ एसडीएम ने बोला कि संबंधित अधिकारियों को जांच और निरीक्षण के लिए लगा दिया गया है. अभी कितनी फसल खराब हुई है, इसका आकलन कर पाना मुश्किल है. किसानों को जो सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता मिलती है वह जांच कर दी जाएगी ।

आज से चालू हो गई गेहूं की खरीद
सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में आज से गेहूं खरीद के आदेश जारी कर दिए गए थे और उसका समर्थन मूल्य 2,125 रुपये रखा गया था. लेकिन बेमौसम बारिश ने किसानों के सारे अरमानों पर पानी फेर दिया. गेहूं की खड़ी फसल आंखों के सामने बर्बाद होता देख किसान बदहवास हो गया. क्योंकि किसान अपनी फसल पर पूरी तरह से निर्भर रहता है ।

Read also : 24 घंटे में आए 2994 नए मामले, कोरोना ने फ‍िर पकड़ी रफ्तार, द‍िल्‍ली-पंजाब समेत अन्‍य राज्‍यों में 9 की मौत

Exit mobile version