News Jungal Media

यूपी : किसानों के लिए आफत बनी बेमौसम बारिश, फसल खराब होने से करोड़ों के नुकसान की आशंका

किसान सुशील कुमार ने बताया कि प्रकृति की मार से हम किसानों की लागत भी निकल पाना काफी मुश्किल लग रहा है. हम लगातार जिस तरह से कोशिश कर रहे हैं अपनी फसलों को बचाने की

News jungal desk : पहले सूखा- फिर बाढ़ और अब एक बार फिर बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दिया है । लगातार कई दिनों से बारिश बादल होने के कारण रबी की फसल को काफी नुकसान पहुंच रहा है । जिससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीर साफ तौर पर नजर आ रही है । क्योंकि उनके फसल का उत्पादन इससे काफी कम हो जाएगा और लागत भी निकाल पाना मुश्किल होगा । और तेज हवाओं और बारिश से खड़ी फसल टूट कर खेतों में बिछ गई है और जो फसल कटी हुई रखी है और उसमें पानी भर गया है । दोनों ही स्थिति में किसानों को भारी नुकसान हुआ है ।

बता दें कि पूर्वांचल में सबसे ज्यादा गेहूं और सरसों के फसल को नुक्सान हुआ है । और खेतों में पक कर खड़ी गेहूं और दलहनी फसलों पर पानी पड़ने से काफी नुकसान हुआ है । साथ ही साथ मसूर, चना, मटर, आलू आदि के फसलों को भी काफी नुक्सान पहुंचा है ।

बेमौसम बरसात से खेतों में खड़ी फसल चौपट
किसान राम गोपाल पाण्डेय ने बताया की बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से जहां गेहूं के फसल काले पड़ जाएंगे तो वहीं जो फसल कट के खेत में पड़े हैं । और उनमें सड़न पैदा हो जायेगी, वही हाल सरसों के फ़सल के साथ भी है जो सरसों की फसल कट चुकी है उसमें सड़न के साथ-साथ सरसों के दाने खेत में ही झड़ जाएंगे । जिसका एक चौथाई फ़सल भी घर नहीं पहुंच सकेगा । और साथ ही जो सरसों की फसल खेत में पड़ी है उसके फल गीले हो जाएंगे और खेत में ही झड़- सड़ जाएंगे ।

किसान राम गोपाल ने आगे बताया की सबसे बड़ी समस्या तो फ़सल बेचने की है । क्योंकि जो गेहूं के फ़सल हम लोगों को मिलेंगे भी उन गेहूं के फसलो में कालापन आ जाएगा । और जिसको सरकार भी नहीं खरीदेगी, तो आप के मान सकते हैं की इस बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने हम किसानों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है ।

किसान सुशील कुमार ने बताया कि प्रकृति की मार से हम किसानों की लागत भी निकल पाना काफी मुश्किल लग रहा है । और हम लगातार जिस तरह से कोशिश कर रहे हैं अपनी फसलों को बचाने की, वह प्राकृतिक मार के कारण नाकाफी साबित हो रहा है । और हम मौसम और प्रकृति के आगे लाचार हैं ।

Read also : Earthquake: असम में भूकंप के झटकों से फिर कांपी धरती न्यूजीलैंड में 2 दिन में दूसरी बार डोली धरती

Exit mobile version