UP Weather: लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में बरसात से मौसम हुआ ठंडा

 लखनऊ में 6 घंटे की बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और मार्च के महीने में 12 वर्ष बाद 2.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. लखनऊवासियों को एक बार फिर से ठंड का एहसास हो रहा है. देखें लखनऊ समेत यूपी के किन जिलों में बारिश से तापमान कितना गिरने वाला है

News jungal desk : लखनऊ. मार्च के महीने में ऐसा लगभग 12 साल बाद हुआ है । और जब अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है। पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के मिलन से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को दिनभर तेज बारिश के बाद अधिकतम तापमान जहां पिछले दिनों 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, इसमें 12 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज करी गई है ।  सोमवार रात घर से बाहर निकलने वाले लोग स्वेटर और जैकेट में नजर आए थे । 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही सर्द हवाओं की वजह से लोगों को कंपकंपी का भी एहसास हुआ था

लखनऊ मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि लखनऊ का अधिकतम तापमान सोमवार को 23 डिग्री तक दर्ज किया गया है । जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस. मंगलवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान स्थिर. अभी इस तरह का मौसम फिलहाल देखा जाएगा।

मंगलवार को भी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में और पूर्वी क्षेत्रों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होने, गरज-बरस की संभावना अभी बनी हुई है ।

सबसे ठंडा मुरादाबाद जिला!

उत्तर प्रदेश में बदले मौसम के चलते मुरादाबाद जिला सबसे ठंडा रहेगा. मंगलवार को मुरादाबाद का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा जबकि यहां सोमवार को 17.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज करी गई है । यही वजह है कि मुरादाबाद मंगलवार को उत्तर प्रदेश का सबसे ठंडा जिला रहेगा । औऱ बात करें दूसरे जिलों की तो बाराबंकी, कानपुर, इटावा, वाराणसी और प्रयागराज में भी अधिकतम तापमान 24 डिग्री से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा । और आयोध्या, झांसी, मेरठ, अलीगढ़ और गोरखपुर में अधिकतम तापमान 22 से लेकर 29 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जाएगा ।

Read also : Patna Junction : ‘कोई इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकता है?’ पटना जंक्शन के टीवी पर 3 मिनट तक चलती रही अश्लील फिल्म

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top