UP Weather Update: यूपी के कई हिस्सों में बारिश से मौसम हुआ सुहाना,जानें बाकी जिलों का हाल

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक फिलहाल चेतावनी के मुताबिक मौसम देखने के लिए मिलेगा. उत्तर प्रदेश के दूसरे जिलों में भी बारिश होगी ।

News Jungal Media desk : अगर आप वीकेंड पर कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो लखनऊ में तो चिलचिलाती धूप से आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा । क्योंकि अगले दो दिन तक लखनऊ का मौसम खुशनुमा रहने वाला है । और तेज बारिश के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी । जिसके जरिए तापमान में भी अच्छी गिरावट दर्ज करी जाएगी । और लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से जारी की गई चेतावनी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ शहर में दो मार्च तक मौसम में बदलाव देखा जाएगा । और शुक्रवार को भी लखनऊ में सुबह 5 बजे से लेकर 8 बजे तक करीब तीन घंटे लगातार बारिश हुई है । और इसके साथ ही तापमान में करीब 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज करी गई है ।

लखनऊ का अधिकतम तापमान गुरुवार को जहां 35 डिग्री सेल्सियस था । और वहीं शुक्रवार को 29 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है । जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है । आपको बता दें कि शुक्रवार को गरज के साथ बारिश हुई है । और दिन भर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की चेतावनी मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को भी जारी करी गई है ।

दूसरे जिलों में भी बारिश होगी
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के मुताबिक फिलहाल चेतावनी के मुताबिक मौसम देखने के लिए मिलेगा । उत्तर प्रदेश के दूसरे जिलों में भी बारिश होगी । और शुक्रवार और शनिवार को लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के दूसरे जिलों में तेज बारिश होगी । कहीं ओले गिरेंगे । और इससे जो तापमान करेगा उसे रविवार को भी लोगों को राहत मिलेगी ।

इन जगहों पर घूम सकते हैं
अगर आप खुले आसमान के नीचे किसी पार्क में घूमने का मन बना रहे हैं तो अगले दो दिनों तक जनेश्वर मिश्र पार्क, अंबेडकर पार्क, लोहिया पार्क, हाथी पार्क, नींबू पार्क और बुद्धा पार्क के साथ ही आप लखनऊ चिड़ियाघर भी घूम सकते हैं । और इसके अलावा ऐसे मौसम में हजरतगंज भी घूमा जा सकता है ।

Read also : अब पकड़ में आएगा अमृतपाल! पंजाब में ही छिपा है खालिस्तान समर्थक, वफादार जोगा गिरफ्तार

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top