UPI ID Blocking Steps :अगर फोन चोरी हो जाता है तो तुरंत यूपीआई आईडी को ब्लॉक कर देना चाहिए | यूपीआई आईडी ब्लॉक करना काफी आसान है | टोल फ्री पर कॉल करके मिनटों में यूपीआई आईडी ब्लॉक (upi id blocking number) हो जाता है |
भारत में आजकल करीब हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन (Smartphone) है | वहीं देश में ऑनलाइन सुविधा भी काफी तेजी से बढ़ी है | आज ज्यादातर लोग शॉपिंग लेकर सामान ऑर्डर करने तक सभी काम ऑनलाइन करते हैं | ऐसे में लगभग सभी स्मार्टफोन्स में यूपीआई आईडी भी होता है |
Read More : BSNL 5G Trial : Jio और Airtel की बढ़ेंगी मुश्किलें BSNL 5G पर हुयी पहली कॉल लॉन्च की तैयारी
वैसे तो यूपीआई आईडी (upi id importance) काफी काम आता है | लेकिन सोचिए अगर आपका फोन चोरी हो गया तब क्या होगा? ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप आसानी से मिनटों में अपने फोन में मौजूद यूपीआई आईडी को ब्लॉक (block upi id online) करवा सकते हैं | इसे आसानी से किया जा सकता है |
क्या होता है UPI ID ? (What is UPI ID?)
दरअसल, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) एक बैंकिंग सिस्टम होता है जो आपको पेमेंट ऐप के जरिए पैसों का भुगतान करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है | पेमेंट ऐप के जरिए आप पैसों का आदान-प्रदान आसानी से कर सकते हैं | वहीं पैसों को भेजने के लिए ही आपको यूपीआई पिन की जरूरत होती है |
पैसों को लेने के लिए कोई यूपीआई पिन (Upi pin number) की जरूरत नहीं होती है | वहीं बैंक को गूगल पे या फोनपे जैसे पेमेंट सिस्टम से जोड़ने के लिए यूपीआई की मदद लगती है |
How to Deactivate UPI ID?
अब आपको बताते हैं कि अगर आपका फोन चोरी हो जाता है तो आप आसानी से अपने स्मार्टफोन में मौजूद यूपीआई आईडी को ब्लॉक (How do i upi id blocked online) करवा सकते हैं | वहीं देश में आय दिन फोन चोरी होते रहते हैं | ऐसे में आपके यूपीआई आईडी का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है | इसीलिए सुरक्षा को देखते हुए यूपीआई आईडी को तुरंत ब्लॉक करवा (Steps for blocking upi id online) देना चाहिए |
आपको बता दें कि गूगल पे (Google Pay) के लिए आपको 1800-419-0157, फोन पे (PhonePe) के लिए 08068727374 और पेटीएम (Paytm) के लिए 01204456456 जैसे नंबरों पर कॉल (Upi id block number in google pay android) करना होता है | इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपको वैरिफाई करके आपका यूपीआई आईडी ब्लॉक कर देता है | इसी तरह से आप तुंरत फोन चोरी होने के बाद यूपीआई आईडी को ब्लॉक करवा (How to block UPI Id) सकते हैं |