UPI Payment New Feature: आजकल भारत में ज्यादातर लोग UPI पेमेंट ही करते हैं। कैश से पेमेंट करने का सिस्टम लगभग जा चुका है। हालांकि कई बार जब इंटरनेट की दिक्कत हो तब UPI पेमेंट करना मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थितियों में ऑफलाइन तरीके से UPI पेमेंट किया जा सकता है। इसका आसान तरीका हम आपको यहां बताने जा रहे हैं।
कई बार ऐसे मौके आते हैं जब हमें ऑनलाइन पेमेंट करने की बहुत ज्यादा जरूरत होती है। लेकिन, इंटरनेट काफी स्लो काम करता है या कई बार इंटरनेट नेटवर्क ही नहीं मिलता। ऐसी स्थिति में किसी का भी परेशान होना स्वभाविक है। लेकिन, आपको बता दें कि बिना इंटरनेट भी UPI ट्रांजैक्शन (UPI Payment New Feature) करने का ऑप्शन सरकार देती है।
हालांकि, काफी सारे लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है। ऐसे में हम यहां आपको बिना एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन के UPI पेमेंट करने का तरीका बताने जा रहे हैं। ये काम ऑफिशियल USSD कोड डायल कर आसानी से किया जा सकता है।
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा शुरू की गई यह सेवा सुनिश्चित करती है कि यूजर्स इंटरनेट कनेक्टिविटी के बिना भी बैंकिंग सेवाओं (offline upi payment) का इस्तेमाल कर सकें। *99# सर्विस अलग-अलग बैंकिंग कामों के लिए सुविधा प्रदान करती है, जिसमें इंटरबैंक फंड भेजना और प्राप्त करना, अकाउंट बैलेंस चेक करना और UPI पिन सेट करना या बदलना शामिल है।
अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन खो (upi payment new feature news) जाता है तो UPI पेमेंट के लिए *99# USSD कोड को इस्तेमाल करने के बारे में जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं। यहां स्टेप बाय स्टेप तरीके से आप बिना इन्टरनेट UPI पेमेंट जान सकेंगे।
Read More : UPI ID Blocking Steps: मोबाइल चोरी हो जाने पर मिनटों में करें UPI ID को ब्लाक
बिना इंटरनेट ऐसे करें UPI पेमेंट: (UPI payment without Internet)
- सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट से लिंक्ड अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से *99# डायल करें।
- इसके बाद आपको अलग-अलग बैंकिंग फैसिलिटी वाला एक मेन्यू दिखाई देगा। ये ऑप्शन नीचे बताए गए हैं:
- सेंड मनी
- रिक्वेस्ट मनी
- चेक बैलेंस
- माय प्रोफाइल
- पेंडिंग रिक्वेस्ट
- ट्रांजैक्शन्स
- UPI पिन
- आपको पैसे भेजने के लिए 1 टाइप करना होगा और सेंड करना होगा।
- इसके बाद पैसे भेजने का तरीका चुनें: मोबाइल नंबर, UPI ID, सेव्ड बेनिफिशियरी या दूसरे ऑप्शन। इसके बाद संबंधित नंबर टाइप करें और ‘सेंड’ पर टैप (UPI Tips) करें।
- अगरआप मोबाइल नंबर के जरिए ट्रांसफर करना (Bina Internet ka UPI Se Payment Kaise Kare 2024) चुनते हैं, तो रिसीवर का UPI अकाउंट से लिंक्ड मोबाइल नंबर एंटर करें और ‘भेजें’ पर टैप करें।
- इसके बाद अमाउंट एंटर करें जिसे आप ट्रांसफर करना चाहते हैं और ‘सेंड’ पर टैप करें।
- आप चाहें तो पेमेंट के लिए रिमार्क भी दे सकते हैं।
- इसके बाद ट्रांजैक्शन पूरा करने के लिए UPI PIN एंटर करें।
फिर ऑफलाइन तरीके से आपका UPI ट्रांजैक्शन पूरा हो जाएगा।
Read More : Swiggy IPO: स्विगी का IPO आज लिस्ट होगा ,जानें निवेशकों को होगा लाभ या उठाना पड़ेगा नुकसान !