Site icon News Jungal Media

देश में UPI लेनदेन नई ऊंचाई पर, अब साल में औसतन सिर्फ 8 बार ही ATM जाते हैं लोग

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की इकॉनमिक रिसर्च रिपोर्ट Ecowrap में बताया गया है कि अब लोगों का एटीएम जाना आधा हो चुका है. अब लोग साल में औसतन 8 बार ही एटीएम में जाते हैं.

News Jungal Desk: देश में डिजिटल ट्रांजैक्शन का तेजी से चलन बढ़ता जा रहा है. लोग अब नकद की जगह यूपीआई (UPI) पेमेंट करना पसंद कर रहे हैं. चाय की दुकान से लेकर फल-सब्जी खरीदने के लिए लोग यूपीआई के जरिए पेमेंट कर रहे हैं. इसका असर एटीएम (ATM) के इस्तेमाल पर भी पड़ा है.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की इकॉनमिक रिसर्च रिपोर्ट Ecowrap में बताया गया है कि अब लोगों का एटीएम जाना आधा हो गया है. अब लोग साल में औसतन 8 बार ही एटीएम जा रहे हैं. पहले लोग साल में औसतन जाना 16 बार एटीएम जाते थे. अप्रैल 2016 से अप्रैल 2023 के बीच लोगों की गतिविधि देखकर यह आंकड़ा तैयार किया गया है.

ATM से कैश विदड्रॉल में तेज गिरावट
रिसर्च के मुताबिक, ATM से कैश विदड्रॉल भी काफी कम हुआ है. Ecowrap में बताया गया है कि लगातार डिजिटल पेमेंट की वजह से ATM से 2018 नवंबर के बाद से कैश कैश विड्रॉल में भारी गिरावट आई है. इस समय देश में 2.5 लाख एटीएम मौजूद हैं

Read also: साइबर क्राइम रिपोर्ट दर्ज करने के लिए क्या करें? वायरल मैसेज से रहें सतर्क

Exit mobile version