Site icon News Jungal Media

UPPSC Student Protest: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा को लेकर Id मांगने पर पुलिस और अभियार्थियों में हुयी झड़प !

UPPSC Commission Normalization System

UPPSC Student Protest: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के सामने अभ्यर्थियों का धरना लगातार जारी है। धरना स्थल की ओर जाने पर आईडी मांगने वाले पुलिस कर्मियों से छात्रों की तीखी झड़प हुई। धरने के पहले और दूसरे दिन डीएम, पुलिस आयुक्त, आयोग के सचिव ने छात्रों से कई बार संवाद किया। 

पीसीएस और आरओ/एआरओ परीक्षा एक दिन-एक शिफ्ट में कराने और नार्मलाइजेशन रद्द (UPPSC Commission Normalization System) करने की मांग को लेकर हजारों छात्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के सामने डटे हैं। अपनी मांग पर अड़े अभ्यर्थियों का रुख देखते हुए आयोग ने छात्रों से कोई संवाद नहीं किया। 

धरने के पहले और दूसरे दिन डीएम, पुलिस आयुक्त, आयोग के सचिव ने छात्रों से कई बार संवाद किया। अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया।

सचिव की ओर से दो बार यह बयान भी जारी किया गया कि परीक्षा नियत समय पर ही होगी। इतने प्रयासों के बाद भी बात नहीं बनी और अभ्यर्थी लगातार धरने पर डटे हैं। 

इस बीच गिरफ्तार किए गए सपा नेता समेत छात्र नेता बुधवार को जेल भेज दिए गए। वहीं, धरना स्थल की ओर जाने पर आईडी मांगने वाले पुलिस कर्मियों से छात्रों की तीखी झड़प हुई। 

कुछ छात्रों को घसीट कर ले गई पुलिस (UPPSC Protest)

अभ्यर्थियों के एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया। सचिव की ओर से दो बार यह बयान भी जारी किया गया कि परीक्षा नियत समय पर ही होगी। इतने प्रयासों के बाद भी बात नहीं बनी और अभ्यर्थी लगातार अभी भी धरने पर डटे हैं |

हालांकि गुरुवार सुबह 8:00 बजे उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सामने अचानक पुलिस फोर्स पहुंची और कुछ छात्रों को घसीट कर ले गई। इनमें छात्र नेता आशुतोष पांडे भी शामिल (uppsc protest news) हैं जो उसे वक्त धरने का नेतृत्व कर रहे थे। 

आईडी मांगने पर पुलिस और अभ्यर्थियों की झड़प (Student protest against UPPSC Exam)

इससे पहले, अभ्यर्थियों और आयोग के बीच संवाद का माध्यम बने आयोग के बाहर लगे लाउड स्पीकर बुधवार को पूरी तरह शांत रहे, लेकिन आयोग के आसपास का क्षेत्र आंदोलन के शोर से गूंजता रहा।

वहीं, होर्डिंग में तोड़फोड़ व सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किए गए छात्र नेता राघवेंद यादव व अभिषेक और धारा 151 में गिरफ्तार किए गए शशांक को बुधवार को जेल (UPPSC Student Protest) भेज दिया गया।

राघवेंद्र यादव सपा लोहिया वाहिनी का राष्ट्रीय महासचिव है। इनकी गिरफ्तारी से छात्रों में नाराजगी भी दिखी। आंदोलन स्थल से 100 मीटर दूर टीबी सप्रू रोड पर लगे बैरियर के पास अभ्यर्थियों से आईडी मांगने पर पुलिस से उनकी तीखी झड़प हुई।

आयोग ने फिर दोहराया-तय समय पर ही होगी पीसीएस प्री (UPPSC Exam)

यूपीपीएससी के सचिव अशोक कुमार ने कहा कि छात्रों से संवाद का लगातार प्रयास किया जा रहा है। छात्रों से यह भी कहा गया है कि उनके पास नॉर्मलाइजेशन का कोई फॉर्मूला हो तो बताएं, उस पर आयोग विचार करेगा। इसके लिए आयोग ने ईमेल आईडी भी जारी की है।

अभ्यर्थियों की शंकाओं के समाधान के लिए उनके प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए भी बुलाया लेकिन छात्रों की तरफ से कोई उनका नेतृत्वकर्ता (UPPSC Student Protest) अभी सामने नहीं आया है। जहां तक परीक्षा की बात है तो आयोग स्पष्ट कर चुका है कि पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा-2024 अपने नियत समय पर होगी।

Read More : SEBI Meeting: SEBI चीफ माधबी पुरी बुच पर लगे आरोपों पर बोर्ड की बैठक में होगी चर्चा !

छात्रों ने मनाया काला दिवस (UPPSC Aspirants Protest)

आंदोलनकारी छात्रों ने बुधवार को काला दिवस मनाया। तमाम छात्र काले कपड़े पहनकर धरना स्थल पर पहुंचे। वहीं, बड़ी संख्या में प्रतियोगी छात्रों ने सोशल मीडिया पर अपने अपने अकाउंट को भी काले रंग से प्रदर्शित करते हुए विरोध दर्ज कराया।

हटाए जाने की आशंका से रात में बढ़ी छात्रों की संख्या (Uppsc News)

आंदोलन के पहले दिन सोमवार को रात के वक्त छात्रों की संख्या कुछ कम हो गई थी, लेकिन दूसरे दिन मंगलवार सुबह जब पुलिस अफसरों ने छात्रों को सिविल लाइंस स्थित धरना स्थल पर शिफ्ट होने की सलाह दी तो छात्रों को आशंका हुई कि रात के वक्त संख्या में होने पर पुलिस बल प्रयोग कर उन्हें उठा सकती है। ऐसे में अब रात के वक्त भी आंदोलनकारी छात्र बड़ी संख्या में धरना स्थल इकट्ठा हो रहे हैं।

दूसरे जिलों तक पहुंची आंदोलन की चिंगारी

प्रयागराज में छात्र आंदोलन की चिंगारी अब दूसरे जिलों में भी पहुंचने लगी है। बुधवार को लखीमपुर खीरी में प्रतियोगी छात्रों ने एक दिन एक शिफ्ट परीक्षा की मांग को लेकर स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।इसी तरह जालौन व गोरखपुर में भी प्रतियोगी छात्रों ने ज्ञापन देकर अपना विरोध दर्ज कराया।

Read More : TV actor Nitin Chauhan: टीवी के मशहूर अभिनेता नितिन चौहान ने की आत्महत्या !

Exit mobile version