इमरान खान की पेशी के दौरान कोर्ट में हंगामा, सुनवाई छोड़कर भागे जज

Imran Khan News इमरान खान जमानत को लेकर पेशी के लिए इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंच चुके हैं। शीर्ष कोर्ट ने बीते दिन पाक के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी को अवैध करार दिया था। इमरान ने दावा किया कि हिरासत के दौरान उन्हें डंडों से मारा-पीटा गया।

News Jungal Desk: भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किए गए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को तोशखाना मामले में बड़ी राहत मिली है। इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने अभियोग पर स्थगन का आदेश जारी किया है। दूसरी ओर अल कादिर ट्रस्ट मामले में जमानत को लेकर सुनवाई के लिए इमरान इस्लामाबाद हाई कोर्ट पहुंच चुके हैं, जहां सुनवाई शुरू होते ही हंगामा मच गया। पेशी के दौरान इमरान समर्थक वकीलों ने  कोर्ट रूम में इमरान के नारों से हंगामा कर दिया, जिससे जज सुनवाई छोड़कर चले गए। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने बीते दिन ही उनकी गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया और उनकी तत्काल रिहाई का आदेश जारी किया था। साथ ही उन्हें हाई कोर्ट में पेश होने का आदेश भी दिया था।

इमरान बोले- मेरे साथ आतंकी जैसा सलूक हुआ

पूर्व पीएम ने कहा कि उनके खिलाफ 145 केस दर्ज किए गए हैं और उनकी गिरफ्तारी एक आतंकी की तरह हुई। वहीं, चीफ जस्टिस उमर अता बंदियाल, जस्टिस मुहम्मद अली मजहर और जस्टिस अतर मिनल्लाह की 3 सदस्यीय पीठ ने मंगलवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट परिसर से उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि उनपर यह कार्यवाही पूरी तरह अवैध थी।

बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख इमरान खान को मंगलवार को अर्धसैनिक बलों ने इस्लामाबाद हाई कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया था। न्यायिक पीठ ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) को इमरान को स्थानीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे तक पेश करने का निर्देश दिया था। इमरान खान को कड़ी सुरक्षा में अदालत लाया गया।

मरयम नवाज बोलीं,  पीटीआइ में शामिल हो जाएं चीफ जस्टिस

इमरान की रिहाई को लेकर पाक की सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) चीफ जस्टिस पर हमलावर हो चुकी है। पार्टी की मुख्य संयोजक मरयम नवाज ने कहा कि खजाना लूटने वालों को सुप्रीम कोर्ट ने बरी कर दिया। एक अपराधी को यूं ही छोड़ दिया गया है। अगर सुप्रीम कोर्ट राहत देगा तो फिर देश को कौन बचाएगा?

उन्होंने कहा कि चीफ जस्टिस बंदियाल को पद से इस्तीफा देकर इमरान खान की पार्टी पीटीआई को ज्वाइन कर लेना चाहिए। मरयम ने कहा कि इमरान खान को भ्रष्टाचार केस में जवाब देने होंगे। जब पुलिस वारंट लेकर लाहौर गई थी तब लाहौर मे पुलिस वालों के सिर फोड़े गए थे। यदि इमरान को तब सजा दी गई होती तो आज मुल्क जल नहीं रहा होता। 

Read also: दिल्ली पुलिस ने दर्ज किए WFI अध्यक्ष बृजभूषण सिंह और सहायक सचिव के बयान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top