News Jungal Media

हापुड़ में बिजली कटौती को लेकर किया हंगामा, शिकायत के बाद भी अधिकारी अनजान, जानिए पूरा मामला…

किसानों ने बिजली कटौती को लेकर जमकर हंगामा किया है। आरोप है कि बार-बार शिकायत करने पर भी अधिकारी उनकी समस्या सुनने को तैयार नहीं हैं। इसके चलते किसानों ने हंगामा कर दिया।

News jungal desk: हापुड़ में बिजली कटौती को लेकर मंगलवार सुबह धौलाना थाना क्षेत्र के किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में किसान धौलाना बिजली घर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे अवर अभियंता को बंधक बनाकर किसानों ने धूप में अपने बीच बैठा लिया। ग्रामीणों का आरोप था कि क्षेत्र में बिजली कटौती से बुरा हाल है। बार-बार शिकायतों के बावजूद अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं। किसानों के हंगामे को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उन्हें समझाने का प्रयास किया।

Read also: राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जगहों पर हुई मध्यम बारिश, आगामी 3 दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी…

Exit mobile version