Urfi Javed हुई गिरफ्तार, जाने वजह, ट्रोलर्स ने फांसी के बराबर सजा देने की मांग….

News jungal desk:- सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है। अब एक्ट्रेस एक बड़ी मुसीबत में फंस गई हैं। उर्फी जावेद (Urfi Javed) को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार (Urfi Javed arrested) कर लिया है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें मुंबई पुलिस उर्फी जावेद (Urfi Javed) को अपनी गाड़ी में लेकर लेकर जा रही है। लेकिन मामला क्या है? अब उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने ऐसा क्या कर दिया जिसकी वजह से वो गिरफ्तार हो गई हैं, इसकी वजह भी इस वीडियो में सामने आ गई है।

उर्फी को साथ ले गई पुलिसPolice took Urfi along

वीडियो में आप देख सकते हैं कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक कैफे के बाहर खड़े नजर आ रही हैं। पुलिस से वो सवाल करती हैं कि क्या हुआ? तो महिला कांस्टेबल उन्हें कहती है ऑफिस चलना पड़ेगा और वो उर्फी को बताते हैं कि ये मामला कपड़ों से जुड़ा हुआ है। दरअसल, उर्फी जावेद (Urfi Javed) के छोटे कपड़े उनके लिए मुसीबत बन गए हैं। अब इसी चक्कर में उनके लिए नई परेशानी खड़ी हो चुकी है। हालांकि, पूरा मामला क्या है अभी इसकी ज़्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर आग की तरह फैल गया है।

वीडियो पर यूजर्स का रिएक्शन

इसे देखने के बाद हर कोई दंग है। किसी को समझ नहीं आ रहा कि ये सच है या कोई पब्लिसिटी स्टंट। ऐसे में यूजर्स इस Video पर जमकर रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही कुछ लोग बेरहमी से एक्ट्रेस को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर्स ने Video पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘कौन-सी मूवी की शूटिंग चल रही है?’ एक ने कहा, ‘फांसी से कम सजा नहीं होनी चाहिए और मरने के बाद इसके टुकड़े- टुकड़े कर आवारा कुत्ते को डाला जाए।’ एक शख्स ने कहा, ‘स्क्रिप्ट अच्छी है पर परफॉर्मेंस का तरीका थोड़ा कैजुअल है..।’ एक यूजर ने कहा, ‘फर्जी पुलिस।’

https://www.instagram.com/reel/CzKtyd_KLp1/?utm_source=ig_embed&ig_rid=5c997ba8-5063-455c-858c-ad9efb5654e8

यह भी पढ़ें–जब स्टेडियम से आने लगीं सारा – सारा के आवाजें, गिल हुए परेशान,विराट ने भीड़ से की REQUESTS

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top