News Jungal Media

Urmila Matondkar Divorce: उर्मिला मातोंडकर ले रही अपने पति से तलाक, बॉलीवुड करना चाहती है कमबैक…

urmila devorce

Urmila Matondkar Divorce: 90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने अपनी अदाकारी से कई दिलों में राज किया है और लगातार चर्चा में रही है फिर उन्होंने अपने अदाकारी करियर से संन्यास ले लिया लेकिन अब फिर से वह चर्चा में आ रहीं है । हालांकि, इस बार वजह उनकी प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस अपने पति मोहसिन अख्तर से तलाक लेने जा रही हैं। आपको बता दें कि उर्मिला और मोहसिन ने 3 मार्च 2016 में निकाह किया था और अब शादी के 8 साल बाद दोनों के तलाक होने की खबर है।

आपसी सहमति से नहीं हो रहा तलाक

मीडिया के अनुसार एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने अपने पति को तलाक की अर्जी दे दी है। हालाकि इस बात की अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है की आखिर इन दोनों का तलाख किस वजह से हो रहा है | मीडीया के मुताबिक़ बताया जा रहा है की ये दोनों कपल पिछले काफी समय से एक दुसरे के साथ नहीं रह रहे थे, हालाकि अभी तक इन दोनों कपल की तरफ से इस खबर पर कोई आफिशियल अपडेट नहीं आया है

बॉलीवुड में कमबैक करना चाहती हैं उर्मिला

बताया जा रहा है की उर्मिला अब वापस वालिवूद में एंट्री करना चाहती है और उनके फिर से फिल्मों में काम करने की बात सामने आ रही है , हालांकि इस बात को लेके अनुमान लगाया जा रहा है की कहैं यही तो सबसे बद्दी वजह नहीं है उनके तलाख की |

लम्बे समय से पति के साथ नहीं शेयर की कोई post

हैरानी की बात यह है कि सोशल मीडिया पर एक्टिव होने के बाद भी उर्मिला के अकाउंट पर पति मोहसिन के साथ कोई फोटो नजर नहीं आ रही। एक्ट्रेस ने पिछले साल 29 जून को पति के साथ आखिरी फोटो अपलोड किया था।

कैसे हुआ था दोनों का निकाह

मोहसिन अख्तर मीर से उर्मिला ने साल 2016 में निकाह कर लिया था । इसके साथ ही आपको बता दें की की दोनों की उम्र में 10 साल का अंतर है और इन दोनों की मुलाकात डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की वजह से हुई थी। मनीष दोनों के कॉमन फ्रेंड हैं। मोहसिन असल में कश्मीर से आए बिजनेसमैन और एक मॉडल हैं। इसके अलावा वो वो ‘इट्स अ मैन्स वर्ल्ड’, ‘लक बाय चांस’ और ‘बीए पास’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। वो मनीष मल्होत्रा के लेबल से भी जुड़े हैं।

वर्कफ्रंट पर उर्मिला आखिरी बार 2018 में रिलीज हुई इरफान खान की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ में नजर आई थीं।

Read also: अपने संगीत में मस्ती में झूमते नजर आये अदनान शेख, लाल लहंगे में बेहद खुबसूरत लग रही थी बेगम, फरारी में निकले दूल्हा-दुल्हन

Exit mobile version