News Jungal Media

US Deportation News:अमेरिका से लाखों भारतीयों के डिपोर्टेशन की तैयारी

14 लाख पंजाबियों पर खतरा
अमेरिका में कई वर्षों से रह रहे लाखों भारतीयों के सपने अब टूट सकते हैं। अमेरिकी सरकार अवैध प्रवासियों को वापस भेजने की प्रक्रिया तेज कर रही है।(US Deportation News) अब 100, 200 या 500 नहीं, बल्कि 35 लाख भारतीयों पर डिपोर्टेशन की तलवार लटक रही है, जिनमें 14 लाख पंजाब के लोग शामिल हैं।

332 भारतीयों को पहले ही भेजा जा चुका है वापस
अब तक 332 भारतीयों को अलग-अलग तारीखों में डिपोर्ट किया जा चुका है। इनमें सबसे ज्यादा 128 लोग पंजाब के थे।

ट्रंप सरकार का बड़ा फैसला
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रत्याशित रूप से 20 इमिग्रेशन जजों को बिना किसी पूर्व सूचना के बर्खास्त कर दिया। इस फैसले से उन 35 लाख लोगों में चिंता बढ़ गई है, जिन्होंने शरणार्थी दर्जे के लिए आवेदन किया था।(US Deportation News)

इमिग्रेशन मामलों में देरी
इमिग्रेशन कोर्ट पहले से ही लंबित मामलों के भारी बोझ से दबा हुआ है, जिससे कानूनी प्रक्रियाओं में वर्षों की देरी हो रही है। वरिष्ठ लेखक बलविंदर सिंह बाजवा के अनुसार, इन लंबित मामलों में 40% पंजाबी मूल के लोगों के हैं।

ट्रंप प्रशासन के कदम

कनाडा में भी असर
कनाडा में भी इमिग्रेशन विभाग (आईआरसीसी) ने अगले तीन वर्षों में अपने कर्मचारियों में 25% कटौती करने की घोषणा की है, जिससे पीआर प्रक्रिया धीमी हो जाएगी।

इसे भी पढ़े : Google lead to punishment :गूगल पर गलत सर्च करने पर मिलेगी सजा

राणा टुट की राय
अमेरिका में रहने वाले राणा टुट का कहना है कि आव्रजन न्यायालयों में लंबित मामलों की संख्या बढ़ने से अवैध अप्रवासियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। क्योंकि मामलों को निपटने में बहुत समय लगता है, इसलिए प्रतीक्षा करने वाले लोग अपने समुदायों में जड़ें जमाने लगते हैं।

फरवरी 2025 में अमेरिका से डिपोर्ट हुए भारतीय

Exit mobile version