US Election Results 2024: डोनाल्ड ट्रम्प की शानदार जीत|

US Election Results 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में निर्णायक बढ़त हासिल करने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया और इस जीत को अमेरिकी जनता की शानदार जीत करार दिया। फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में ट्रंप ने कहा, “मैं हर दिन आपके लिए लड़ूंगा और अमेरिका में एक स्वर्णिम युग लेकर आऊंगा। यह जीत अविश्वसनीय और ऐतिहासिक है, जो देश को फिर से मजबूत बनाने में मदद करेगी।”

US Election Results 2024: ट्रंप ने कहा- ‘मैं आपका 47वां राष्ट्रपति हूं’

US Election Results 2024: डोनाल्ड ट्रम्प की शानदार जीत|

अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा, “मैं आपका 47वां राष्ट्रपति हूं। ऐसी जीत पहले कभी नहीं देखी गई।” रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप को फिलहाल US Election 2024 में 267 इलेक्टोरल कॉलेज वोट मिलने की जानकारी है, जो 270 के जादुई आंकड़े से केवल तीन कम है। इस दौरान ट्रंप ने अपने समर्थकों का शुक्रिया अदा किया और इसे अमेरिकी लोगों की जीत बताया।

इसे भी पढ़ें : शरद पवार के संन्यास संकेतों पर भाजपा का तंज और शिवसेना का समर्थन

‘हमने इतिहास रच दिया’ – ट्रंप

ट्रंप ने इसे अब तक का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन बताया। उन्होंने कहा, “हम अपने देश को ठीक करने और अपनी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए काम करेंगे। हमने आज इतिहास रचा है। मैं अमेरिकी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं अपनी हर सांस के साथ आपके और आपके परिवार के लिए लड़ूंगा।” उन्होंने इस आंदोलन को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि उन्होंने US Election Results 2024 में कई बाधाओं को पार किया है।

US Election Results 2024 के नतीजों के लिए एलन मस्क का आभार व्यक्त किया..

US Election Results 2024

ट्रंप ने अपने परिवार और चुनाव में उनके लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा, उन्होंने अरबपति कारोबारी एलन मस्क का भी धन्यवाद किया, खासतौर से उनकी संचार व्यवस्था स्टारलिंक की सराहना की। उन्होंने बताया कि मस्क की मदद से नॉर्थ कैरोलाइना में बाढ़ प्रभावितों की सहायता की जा सकी, जिससे रिपब्लिकन पार्टी को वहां जीत मिली।

वादों को दोहराया..

ट्रंप ने अपने संबोधन में कई वादों को दोहराया, जिसमें बेहतर नौकरियां, अवैध आव्रजन पर रोक और टैक्स में कटौती शामिल है। उन्होंने कहा, “यह वह क्षण है, जब अमेरिकी अपने देश का नियंत्रण फिर अपने हाथ में लेंगे।” ट्रंप ने अंत में रॉबर्ट एफ. कैनेडी का भी धन्यवाद किया और कहा कि कैनेडी ‘मेक अमेरिका हेल्दी अगेन’ के लिए काम करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *