Site icon News Jungal Media

लखनऊ : भाजपा विधायक के मीडिया सेल में करता था काम, उनके ही फ्लैट में फंदे से लटका, जानिए पुरा मामला…

सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर गई और फंदे से शव को उतारा। हालाकि अभी तक खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है और इसके साथ ही पुलिस ने उसका मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है।

News jungal desk: हजरतगंज स्थित विधायक निवास में भाजपा विधायक योगेश शुक्ला के फ्लैट नंबर 804 में रविवार देर रात उनके मीडिया सेल के कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर गई और फंदे पर लटके शव को उतारा। हलाकि अभी तक उसके खुदकुशी करने की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हजरतगंज इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार पांडेय के मुताबिक बाराबंकी हैदरगढ़ निवासी 24 वर्षीय श्रेष्ठ तिवारी बीकेटी विधायक के मीडिया सेल में काम करता था। रविवार रात को वह फ्लैट पर अकेला था जिसका फायदा उठाकर उसने रात करीब साढ़े 11 बजे फांसी लगा ली। इंस्पेक्टर के मुताबिक अभी तक कोई सुसाइड नोट आदि बरामद नहीं हुआ है। खुदकुशी का कारण भी अभी तक पर्दे में है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। वहीं, भाजपा विधायक योगेश शुक्ला सोमवार सुबह सिविल अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

खुद्खुशी करने से पहले दी सुचना
इंस्पेक्टर ने बताया कि श्रेष्ठ ने खुदकुशी करने से पहले अपने किसी एक परिचित या रिश्तेदार को कॉल कर कहा कि वह खुदकुशी करने जा रहा है। जिसको उसने कॉल की थी उस शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम को फ्लैट नंबर 804 में भेजा गया। दरवाजा भीतर से बंद था। दरवाजा तोड़कर जब पुलिस भीतर गई तो श्रेष्ठ फंदे से लटकता हुआ मिला। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन कब्जे में ले लिया है।

Read also: अयोध्या : राम मंदिर की भव्यता में लगेंगे चार चांद,20 एकड़ में कमल के आकार का बनाया जाएगा फव्वारा

Exit mobile version