बरेली में 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज

बरेली में बुधवार को 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में हुआ। इस दौरान इस्लामिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में देशभर से कुल 90 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके खिलाड़ी मंगलवार को अभ्यास सत्र में पसीना बहाते नजर आए।

खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए एफआर इस्लामिया समेत अन्य कोर्ट की भी व्यवस्था की गई है, जबकि आयोजन स्थल पर एक कोर्ट विशेष रूप से अभ्यास के लिए उपलब्ध कराया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को सुबह 11 बजे हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि डीएम रविंद्र कुमार और सीडीओ जग प्रवेश शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट का फैसला: ‘LMV लाइसेंस धारक 7500 KG तक वजन वाले परिवहन वाहनों के संचालन के योग्य’

विशेष रूप से डिजाइन की गई ट्रॉफी और मेडल

विजेता टीमों को पुरस्कार के रूप में 60 इंच ऊंची विशेष ट्रॉफी दी जाएगी। दूसरे स्थान की टीम को 51 इंच और तीसरे स्थान की टीम को 47 इंच की ट्रॉफी मिलेगी। इसके अतिरिक्त, विशेष रूप से डिजाइन किए गए 220 ग्राम भार के स्वर्ण, रजत, और कांस्य पदक भी प्रदान किए जाएंगे। पदकों पर खेल से ख्याति का स्लोगन भी अंकित किया गया है।

पंजीकरण में खिलाड़ियों का उत्साह

मैदान के पास ही पंजीकरण काउंटर लगाया गया, जहां दिनभर भीड़ लगी रही। पंजीकरण के बाद खिलाड़ियों को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की ओर से पहचान पत्र भी दिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *