उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड किया जाएगा. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ऑफलाइन मोड में यानी एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकेंगे.
News Jungal Desk : यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं मार्च 2023 में खत्म हो गई थीं । इस साल 58 लाख स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड परीक्षा दी थी । इन सभी को रिजल्ट की सूचना का बेसब्री से इंतजार है । यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 16 फरवरी से 03 मार्च तक और इंटरमीडिएट की 04 मार्च तक संपन्न हुई थी ।
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा (UPMSP Matric Inter Result). इसकी सूचना ट्विटर के जरिए दी जाएगी. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (UP Board 10th 12th Result 2023) 20 अप्रैल 2023 के बाद घोषित किया जाएगा ।
क्रैश हो जाती है वेबसाइट
ज्यादातर बोर्ड रिजल्ट जारी होने के कुछ समय बाद ही उनकी वेबसाइट क्रैश हो जाती है । दरअसल, एक साथ लाखों परीक्षार्थी, उनके अभिभावक व शिक्षक रिजल्ट चेक करने के लिए साइट पर लॉगिन करते हैं । फिर सर्वर डाउन हो जाने की वजह से वेबसाइट क्रैश हो जाती है । (UP Board Website Crash). ऐसे में बोर्ड रिजल्ट चेक करने में काफी परेशानी का सामना और इंतजार करना पड़ जाता है ।
एसएमएस से चेक करें यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023
यूपी बोर्ड वेबसाइट क्रैश हो जाने की स्थिति में स्टूडेंट्स फोन पर ऑफलाइन मोड में रिजल्ट चेक कर सकते हैं । इसके लिए अपने मोबाइल फोन का SMS बॉक्स ओपन करें । अगर 10वीं का रिजल्ट चेक करना है तो टाइप करें- UP10Roll_Number और 12वीं के नतीजों के लिए लिखें- UP12Roll_Number. डिटेल्स फिल करने के बाद इसे 56263 नंबर पर सेंड कर दें । रिजल्ट फोन पर मिल जाएगा ।
ये वेबसाइट भी करें नोट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) बोर्ड रिजल्ट यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक कर पाएंगे । स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक करने के बाद अपना स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर पाएंगे. बेहतर यही रहेगा कि एक वेबसाइट का सर्वर डाउन हो जाने की स्थिति में दूसरी पर ट्राई करें ।