उत्तराखंड : चमोली में ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मौत,कई घायल

उत्तराखंड के चमोली में बुधवार को अलकनंदा नदी के किनारे लगे ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट से 15 लोगों की मौत हो गई

News Jungal Desk: उत्तराखंड के चमोली जिले में मंगलवार रात को बड़ा हादसा हो गया है । यहां अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए। चमोली के एसपी परमेंद्र डोभाल ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तराखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेसन ने बताया कि एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर और पांच होम गार्ड समेत लगभग 15 लोगों की मौत हो गई है। जांच जारी है। और प्रथम दृष्टया पता चला है कि रेलिंग पर करंट था और जांच से आगे की जानकारी सामने आएगी।

मुख्यमंत्री धामी ने मजिस्ट्रियल जांच के दिए आदेश

चमोली हादसे पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह एक दुखद घटना है। जिला प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है और हेलीकॉप्टर के जरिए एम्स ऋषिकेश में शिफ्ट किया जा रहा है। मजिस्ट्रियल जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं

कैसे हुआ हादासा?

जानकारी के मुताबिक, अलकनंदा नदी के तट पर एक ट्रांसफार्मर में ब्लास्ट हुआ जिसके बाद तारों के टूटकर गिरने से एक पुल में करंट आ गया। पुल नमामि गंगे परियोजना का हिस्सा है। बताया जा रहा है कि चमोली पुलिस को गांव से फोन आया था कि एक चौकीदार की करंट लगने से मौत हो गई है। जब पुलिस कर्मी ग्रामीणों के साथ पंचनामा (मौका निरीक्षण) के लिए गए, तो कई लोग बिजली की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

उधर, हादसे से स्थानीय लोगों में गुस्सा है और वे ऊर्जा निगम विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।

Read also : रासबीर सिंह ने 6 आतंकियों को उतारा था मौत के घाट, आज यह ASI फूट-फूटकर रो रहा, जानें वजह

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top