गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदेभारत अयोध्या होते हुए लखनऊ जाएगी. रेलवे ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में इस ट्रेन को प्रदेश के एक और तीर्थस्थान से जोड़ा जाएगा ।
News Jungal Desk :– प्रधानमंत्री आज दो और वंदेभारत को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । और इनमें से एक गोरखपुर से लखनऊ और दूसरी जोधपुर से साबरमती के बीच चलेगी । और प्रधानमंत्री गोरखपुर में स्वयं मौजूद रहेंगे । और गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदेभारत अयोध्या होते हुए लखनऊ जाएगी । और यानी इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्री भगवान राम की जन्मस्थली होकर ही जाएंगे । इसके साथ ही, रेलवे की भविष्य की योजना है कि इस ट्रेन को प्रदेश के एक और तीर्थस्थान से जोड़ा जाए और जिससे ट्रेन सफर करने वाले यात्री दो तीर्थस्थानों के दर्शन कर सकेंगे ।
गोरखपुर से लखनऊ के बीच आज शुरू हो रही वंदेभारत पहली ऐसी एक्सप्रेस ट्रेन होगी जो अयोध्या होकर जाएगी और अभी तक सभी ट्रेनें गोंडा-बस्ती होकर लखनऊ ओर गोरखपुर के बीच चलती हैं । रेलवे मंत्रालय ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में गोरखपुर वंदेभारत से दो-दो तीर्थस्थान को सीधा जोड़ा सकता है । और पहला अयोध्या और दूसरा तीर्थराज प्रयागराज होगा । यानी इस ट्रेन को लखनऊ से बढ़ाकर प्रयागराज तक ले जाया जाएगा । और इस तरह गोरखपुर से लखनऊ तक का सफर 475 किमी का होगा ।
प्रधानमंत्री आज दो और वंदेभारत को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । और इनमें से एक गोरखपुर से लखनऊ और दूसरी जोधपुर से साबरमती के बीच चलेगी । प्रधानमंत्री गोरखपुर में स्वयं मौजूद रहेंगे. गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदेभारत अयोध्या होते हुए लखनऊ जाएगी. यानी इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्री भगवान राम की जन्मस्थली होकर ही जाएंगे. इसके साथ ही, रेलवे की भविष्य की योजना है कि इस ट्रेन को प्रदेश के एक और तीर्थस्थान से जोड़ा जाए, जिससे ट्रेन सफर करने वाले यात्री दो तीर्थस्थानों के दर्शन कर सकेंगे ।
गोरखपुर से लखनऊ के बीच आज शुरू हो रही वंदेभारत पहली ऐसी एक्सप्रेस ट्रेन होगी जो अयोध्या होकर जाएगी. अभी तक सभी ट्रेनें गोंडा-बस्ती होकर लखनऊ ओर गोरखपुर के बीच चलती हैं. रेलवे मंत्रालय ने संकेत दिए हैं कि भविष्य में गोरखपुर वंदेभारत से दो-दो तीर्थस्थान को सीधा जोड़ा सकता है. पहला अयोध्या और दूसरा तीर्थराज प्रयागराज होगा. यानी इस ट्रेन को लखनऊ से बढ़ाकर प्रयागराज तक ले जाया जाएगा. इस तरह गोरखपुर से लखनऊ तक का सफर 475 किमी. का होगा ।
यह भी पढ़े :-खराब मौसम के चलते रोकी गई अमरनाथ यात्रा, अबतक 84 हजार भक्तों ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन