News jungal Food Desk : अजमेर और नई दिल्ली के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस जल्द शुरू हो सकती है. जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. उत्तर-पश्चिम रेलवे ने इसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं. ये ट्रेन वाया जयपुर चलाई जा सकती है. राजस्थान Rajasthan के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है ,12 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी अजमेर में वन्दे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं । इसलिए उत्तर पश्चिम रेलवे में पहले से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं । इस मौके पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी अजमेर आ सकते हैं. वंदे भारत अजमेर से दिल्ली के बीच चलेगी. इसे वाया जयपुर चलाया जाएगा. इसका ट्रायल रन पूरा होने के बाद नियमित रूप से चलाया जाएगा. अजमेर-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन के प्रोजेक्ट को अंतिम रूप करीब-करीब दे दिया गया है. इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल भी सफल रहा है.
लेकिन, अब रेलवे के सामने नई समस्या खड़ी हो गई है. दरअसल, राजस्थान में दो रेल मंडल वंदे भारत ट्रेन के संचालन अधिकार को लेकर आमने-सामने आ गए हैं. एक तरफ,उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ वंदे भारत ट्रेन का वर्किंग ऑपरेशन जयपुर से मांग रहा है. संघ ने इसके लिए जयपुर डीआरएम ऑफिस पर ज़बरदस्त प्रदर्शन भी हुआ था.