झांसी जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में रोज 100 से 200 मरीज ऐसे पहुंच रहे हैं जिन्हें लू लगने की शिकायत है और वह इससे परेशान हैं
News Jungal Desk : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में गंगा की लहरों पर वाटर टैक्सी दौड़ती नजर आएगी और इस सेवा के शुरू होने के बाद गंगा के रास्ते बाबा विश्वनाथ के दरबार जाने का रास्ता आसान होगा । और शुरुआती दौर में गंगा के लहरों ओर दो वाटर टैक्सी चलाई जाएगी और इसके बाद इसकी संख्या भी बढ़ सकती है । फिलहाल प्रशासन ने इसका सफल ट्रायल भी कर लिया है । इस वाटर टैक्सी में एक साथ 86 लोग सफर कर पाएंगे ।
अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि रामनगर से नमो घाट के बीच इस वाटर टैक्सी को चलाया जाएगा. इस रूट में रविदास घाट, अस्सी घाट, दशाश्वमेध और ललिता घाट पर इसका स्टॉपेज होगा. बताते चलें कि गुजरात की एक कम्पनी के सीएसआर फंड से इन वाटर टैक्सी को उपलब्ध कराया कराया है ।
अभी पैदल जाते थे श्रद्धालु
इस सेवा के शुरू होने के बाद गंगा के रास्ते घाटों का दीदार करते हुए श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ दरबार तक आसानी से पहुंच पाएंगे . और मौजूदा समय में दशाश्वमेध घाट से लोगों को पैदल सफर करके ललिता घाट होते हुए गंग द्वार के रास्ते श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ दरबार पहुंचतें है ।
किराया होगा फिक्स
इसके अलावा दूसरे श्रद्धालु बनारस के अन्य घाटों से नाव के जरिए भी गंग द्वार होते हुए बाबा विश्वनाथ धाम तक जाते थे लेकिन इसके लिए उन्हें मोटी रकम चुकानी होती है. लेकिन वाटर टैक्सी की सेवा शुरू होने के बाद कम किराए पर श्रद्धालु बाबा धाम जाएंगे । और सुमित कुमार ने बताया कि इसके लिए किराया तय किया जाएगा और उस किराए के रेट को हर स्टॉपेज पर चिपकाया जाएगा जिससे यात्रियों को इसकी जानकारी मिल सकें ।
Read also : एलन मस्क ने दी सभी कंपनियों को बडे पैमाने पर छंटनी की सलाह,उनकी तरह ‘क्रूर’ बनें सभी